/sootr/media/post_banners/03c4fc3763b2c32940ffa493aa75fb8c157fd4ee3c438f0f249d26e83bfe0e25.jpeg)
देव श्रीमाली,GWALIOR. मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह और प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मध्यप्रदेश में मिले जन समर्थन के लिए जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया लेकिन प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने यात्रा में व्यवधान पहुंचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । यात्रा में जगह-जगह लाइट काटी गई और सफाई पेयजल जैसी मूलभूत व्यवस्था भी प्रदेश सरकार द्वारा नहीं की गई । यात्रा को लेकर बीजेपी द्वारा भ्रामक अफवाह उड़ाई गई लेकिन प्रदेश की जनता ने जिस तरह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को जन समर्थन दिया उससे बीजेपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने यात्रा को लेकर मीडिया द्वारा दिये गए सहयोग के प्रति भी आभार जताया।
कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस एकजुट
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कमलनाथ के थकने वाले वीडियो को लेकर बीजेपी द्वारा चलाई जा रही भ्रामक चर्चाओं पर डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी का यह षड्यंत्र है और प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने साफ किया कि प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और उनके नेतृत्व में ही पार्टी अगली सरकार बनाएगी उन्होंने इसके साथ ही यह बात भी कही की 2023 के लिए टिकट वितरण को लेकर जल्द ही पार्टी की बैठक होगी और टिकटों का विचार-विमर्श शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः दमोह में पेड़ से लटका मिला सुपरवाइजर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, शव रखकर किया प्रदर्शन
जज्जी के खिलाफ़ फैंसले पर भी बोले
अशोक नगर से बीजेपी विधायक जजपाल जज्जी के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र को हाईकोर्ट की एकल खण्डपीठ ने निरस्त कर उनके खिलाफ एफआईआर करने और विधानसभा की सदस्यता खत्म करने के साथ पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाने के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि धोखाधड़ी करके जनता के प्रतिनिधित्व करते हुए उनकी सच्चाई सामने आई है और कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह इनके चेहरे को दिखाने के लिए काफी है।
2023 में चुनाव लड़ने की इच्छा जताई
2023 में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा यदि पार्टी चाहेगी तो मेरी भी इच्छा है और पार्टी के आदेश पर चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटूंगा। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि ग्वालियर चंबल में कांग्रेस की इस बार 26 से ज्यादा सीटें आएंगी