मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के OSD संजय जैन सेवा से बर्खास्त, रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल; सीएम के निर्देश पर कार्रवाई

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के OSD संजय जैन सेवा से बर्खास्त, रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल; सीएम के निर्देश पर कार्रवाई

BHOPAL. मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ क्लास वन अधिकारी और ओएसडी संजय जैन को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उनका रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें अनुकंपा नियुक्ति के लिए रिश्वत मांगी गई थी। सीएम शिवराज के निर्देश पर ये कार्रवाई हुई है।



विभागीय जांच के बाद बर्खास्त



ऑडियो सामने आने के बाद ओएसडी संजय जैन को 2 महीने के लिए निलंबित किया गया था। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे। अब उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार और रिश्वत जैसे मामलों में जीरो टॉलरेंस के तहत फैसले लिए जा रहे हैं।



डॉ. संजय जैन और अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले निशांत का वायरल ऑडियो



संजय जैन - अच्छा, अब क्या है, ये सब चीजें एडवांस में होती हैं, हमने तो सब विश्वास में तुमको कर दिया था कि चलो भाई.. बाद में हो जाएगा, अब तुम अब अपने हिसाब से देख लो कैसे क्या करना है। जो भी हो जैसे भी हो सम्मानजनक हो, क्योंकि सहायक वर्ग-3 का पद है.. क्योंकि क्लास-4 का देते तो तुम्हें क्लास-3 आने में कितना समय लगता। एक तो तुम्हारा प्रकरण कितना उलझा, ये भी था कि पिताजी के कारण कहो नहीं भी देते क्योंकि अभी उनका क्लियर नहीं हुआ है। वो तो मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर हमने अपने हिसाब से इसको किया है... तो सोच-समझ कर तुम देख लो।



निशांत - जी सर...जी।



संजय जैन - हमने तो सबको 1.5 बोला था.. लिया है। अब तुम उस हिसाब से लेकर आ आजो.. ठीक है। कर लो, क्योंकि ये पहले होता है, नहीं तो बाद में लोग बोलते, मेरा तो हो गया अब क्या लेना-देना। ये तो विश्वास की बात रहती है.. ठीक है, तो कर लो इसको.. कर लो सेट?



निशांत - जी... सर।



संजय जैन - जाते समय जब उज्जैन जाओगे तो भोपाल होते हुए ही जाओगे?



निशांत - सर, रात की ट्रेन से निकलूंगा ना.. 8: 50 की ट्रेन से। मम्मी भी साथ में जा रहीं ना सर।



संजय जैन - उज्जैन में अपन मिलेंगे भी तो वहां तो सब लोग रहते हैं, तो ऐसा कौन होता है.. बातचीत भर हो पाएगी। चलो तुम सेट कर लो जैसा भी हो। जिस तरीके से भी है ना। थोड़ा अभी वहां मिलोगे भी तो सबके सामने नहीं करना.. देख समझ कर। नहीं तो फिर क्या होता है, दिक्कत होती है। ठीक है.. चलो.. चलो।


Sanjay Jain OSD of Madhya Pradesh Higher Education Department Sanjay Jain sacked audio of demanding bribe goes viral action taken on instructions of CM Shivraj मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के OSD संजय जैन संजय जैन बर्खास्त रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल सीएम शिवराज के निर्देश पर कार्रवाई