भिंड में 9 महीने से सैलरी नहीं मिलने से परेशान हैं आउटसोर्स कर्मचारी, व्यवसायिक शिक्षक संघ ने दी हड़ताल की चेतावनी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भिंड में 9 महीने से सैलरी नहीं मिलने से परेशान हैं आउटसोर्स कर्मचारी, व्यवसायिक शिक्षक संघ ने दी हड़ताल की चेतावनी

सुनील शर्मा, BHIND. भिंड में आउटसोर्स कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं। 9 महीने से सैलरी नहीं मिलने से उनका गुजारा मुश्किल हो रहा है। जिलेभर के आउटसोर्स व्यवसायिक शिक्षकों ने व्यवसायिक प्रशिक्षण संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। व्यवसायिक शिक्षक संघ ने वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।



शिक्षकों के सामने भरण-पोषण का संकट



व्यवसायिक शिक्षकों का कहना है कि लगातार काम करने के बाद भी उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। लगातार बढ़ती महंगाई में शिक्षकों के लिए परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। व्यवसायिक शिक्षक जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कुशवाहा बताया कि लगातार वे वेतन भुगतान की मांग विभागीय अधिकारियों से करते आ रहे हैं, लेकिन भुगतान हर बार अगले महीने करने का आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। इस वजह से उनके पास स्कूल तक आने-जाने के लिए भी पैसा नहीं बचा है।



9 महीनों से नहीं मिला वेतन



व्यवसायिक शिक्षक निर्मला शर्मा ने बताया कि प्रदेशभर में पदस्थ ढाई हजार से ज्यादा व्यवसायिक शिक्षकों के साथ यही हालात बने हुए हैं। भिंड जिले की बात करें तो यहां आधा सैकड़े से ज्यादा सभी व्यवसायिक शिक्षकों को 8 से 9 महीनों का वेतन नहीं मिला है। इस वजह से ग्रहणियों के सामने घर चलाने का संकट खड़ा हो गया है।



ये खबर भी पढ़िए..



भोपाल में नगर निगम के ग्राउंड पर मंत्री विश्वास सारंग की क्रिकेट एकेडमी का कब्जा, बच्चों को ट्रेनिंग के नाम पर वसूल रहे मोटी फीस



4-5 साल से लगातार काम करने के बाद भी ऐसा हाल



शिक्षक साधना सिंह भदौरिया का कहना है कि बीते 4-5 साल से लगातार काम करने के बाद भी उनके साथ इस तरह के हालात बने हैं। 2 दिन बाद 5 फरवरी को विकास कार्यों की सौगात भेंट करने आ रहे सीएम शिवराज सिंह को भी व्यवसायिक शिक्षक संघ ज्ञापन देकर अपनी परेशानियां बताएगा।



हड़ताल पर स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन कर्मचारी



स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन कर्मचारी बीते 1 महीने से काम बंद करके अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। मध्यप्रदेश सरकार उनकी समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं कर सकी है।



1964 में की थी सलमा से शादी



सलीम की  पहली शादी नवंबर 1964 को सुशीला चरक (अब सलमा) से हुई थी। शादी के बाद वह एक्ट्रेस हेलेन के साथ अफेयर में थे। दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था।  1981 को सलीम ने हेलेन से दूसरी शादी की। वहीं पहली शादी से सलीम के चार बच्चे हैं- सलमान, अरबाज, सोहेल और अल्वीरा खान। 

 


warning of strike Outsourced workers upset in Bhind not getting salary for 9 months warning of professional teachers union भिंड में आउटसोर्स कर्मचारी परेशान 9 महीनों से नहीं मिली सैलरी व्यवसायिक शिक्षक संघ की चेतावनी हड़ताल करने की चेतावनी