Jabalpur. जबलपुर के कुंडम ब्लॉक के मझगवां इलाके में सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 2 दिन बाद ही युवती की शादी थी। पूरा घर शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। युवती शादी की खरीददारी के लिए शहर जा रही थी कि वह जिस कमांडर जीप में सवार थी वह अचानक टायर फटने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।
जबलपुर के आरडीयू में हॉस्टलर्स की नहीं थम रही दबंगई, एफआईआर से नाराज होकर एग्जाम रुकवाने का किया प्रयास, हुए रेस्टीकेट
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक महेंद्र साहू मझगवां से कुंडम के बीच कमांडर जीप चलाता है। रोज की तरह वह सवारियों को बैठाकर कुंडम जा रहा था। हालांकि घायलों और मृतका की संख्या को जोड़ा जाए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक जीप में कितने लोग सवार रहे होंगे। ओवरलोड जीप अचानक अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी और पलट गई। हादसे में सोमबाई मरकाम की मौत हुई है, जिसका दो दिन बाद विवाह होना था। घटना के बाद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जीप मालिक पर होगा मामला दर्ज
पुलिस ने घायलों के बयानों के आधार पर जीप को जब्त करते हुए जीप मालिक और चालक महेंद्र साहू पर मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि हादसे के बाद वह मौके से गायब हो गया था। उधर अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। घायलों में कमल सिंह, जम्मू सिंह, प्रीतम, अमित, ओमबाई मरकाम, धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं वहीं 7 से 8 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।