रामायण के श्लोकों पर चित्रकार ने दिखाया अद्भूत कला का नमूना, इंदौर के कलाकार की रामायण पर अनोखी पेंटिंग

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
रामायण के श्लोकों पर चित्रकार ने दिखाया अद्भूत कला का नमूना, इंदौर के कलाकार की रामायण पर अनोखी पेंटिंग

INDORE. मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मशहूर चित्रकार ईश्वरी रावल ने कई शानदार पेंटिंग बनाई है। पेंटिंग में रामायण की अलग-अलग घटनाओं को दिखाया है। इस पेंटिंग के एक दृश्य में हनुमान जी सीता माता को खोजते नजर आ रहे हैं। इस पेंटिंग का शीर्षक भी सीता की खोज रखा गया है। रामायण सीरीज पर बनाई इन शानदार पेंटिंग में हनुमान जी के विराट स्वरूप को दिखाया गया है। इसमें हनुमानजी पहाड़ पर गुस्से में बैठे हुए हैं और लगता है मानो गुस्से से पूरा पर्वत टूटकर बिखरने लगा। 




publive-image

इंदौर के चित्रकार ने बनाई रामायण पर बनाई कई शानदार पेंटिंग




रामायण के कई दृश्यों को दिखाया



इन शानदार पेटिंग्स में सांप हैं, जंगल के अन्य जानवर है इसके साथ ही भगवान हनुमान जी आकाश में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं, और अंत में लंका में प्रवेश करने के बाद सीता जी को खोजते हुए लंका में प्रवेश कर रहे हैं। इन मनमोहक पेटिंग को इंदौर के अमितेश नगर में रहने वाले सीनियर पेंटर ईश्वरी रावल ने बनाया है। रावल ने बताया कि वे पिछले 3 सालों से रामायण पर शोध कर रहे हैं, शोध के दौरान विचार आया कि आज की पीढ़ी हमारी संस्कृति और धर्म को भूलती जा रही है, जिसके बाद उन्होंने पेंटिंग बनाने का फैसला किया।



पूर्व राष्ट्रपति के हाथों मिल चुका है सम्मान



रावल का कहना है कि आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने की खातिर पेंटिंग बनाई गई है, पेंटिंग वाल्मीकि रामायण के कई श्लोकों पर आधारित है, इन पेंटिग्स को पूरा होने में करीब 2 से 3 महीने का समय लगा है। ईश्वरी रावल बताते हैं कि जब मैं परेशान था तब वाल्मीकि रामायण पढ़ने की शुरुआत की और उसमें पहले अध्याय में भगवान राम वन जा रहे हैं, गांव की महिलाएं सीता जी को देखने के लिए जा रही हैं। जब अन्य श्लोकों को गौर से पढ़ा तब इस पेंटिंग को बनाने का ख्याल आया। रावल की कला से भारत के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा भी कायल हो गए थे उन्होंने भी राव को सम्मानित किया था।



वीडियो देखें- 




Painter of Indore painting made on Ramayana Ishwari Rawal's painting former President honored इंदौर के पेंटर रामायण पर बनाई पेंटिंग ईश्वरी रावल की पेटिंग पूर्व राष्ट्रपति ने किया सम्मानित