नवीन मोदी, GUNA. गुना में राघौगढ़ के दौराना गांव में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के आश्वासन के बाद दिव्यांगों ने पथयात्रा खत्म कर दी है। मंत्री सिसोदिया ने जमीन पर बैठकर दिव्यांगों की समस्याएं सुनीं जबकि पैर के ऑपरेशन के बाद फिलहाल उन्हें जमीन पर बैठना सख्त मना है। मंत्री सिसोदिया ने 3 महीने में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।
दिव्यांगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
दिव्यांगजनों ने मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को ज्ञापन सौंपा। मंत्री सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार सदैव हमारे दिव्यांग भाई-बहनों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। 5 लोगों के प्रतिनिधिमंडल साथ वे स्वयं भोपाल जाकर सीएम से मिलेंगे और उन्हें मांगों के बारे में बताएंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे इन मांगों का यथाउचित निराकरण करेंगे।
ऑपरेशन होने के बाद भी नीचे बैठे मंत्री सिसोदिया
पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जमीन पर बैठी दिव्यांग महिलाओं को देखा और खुद भी जमीन पर बैठ गए। इसके बाद उनसे मुलाकात की। महिलाओं ने नीचे ना बैठने के लिए काफी आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने। आपको बता दें कि मंत्री सिसोदिया के पैर का कुछ महीने पहले ही बड़ा ऑपरेशन हुआ है और डॉक्टर ने उन्हें फिलहाल जमीन पर न बैठने की सख्त हिदायत दी है।
सरकार के प्रतिनिधि को ज्ञापन देने पर अड़ गए थे दिव्यांग
आपको बता दें दिव्यांगजनों द्वारा दिव्यांग स्वाभिमान यात्रा निकाली जा रही थी। जिनसे मिलने कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे थे और यात्रा स्थगित करने का आग्रह किया था। लेकिन दिव्यांग नहीं माने और सरकार के किसी प्रतिनिधि को ज्ञापन देने पर अड़ गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को दिव्यांगों के पास भेजा और समस्याएं सुनकर यात्रा स्थगित कराने को कहा था।