दमोह में वृद्धाश्रम पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को वृद्धों ने बेटे की तरह किया दुलार, वृद्धजनों की आरती कर लिया आशीर्वाद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में वृद्धाश्रम पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को वृद्धों ने बेटे की तरह किया दुलार, वृद्धजनों की आरती कर लिया आशीर्वाद

Damoh. दमोह के होमगार्ड मैदान पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा का आयोजन चल रहा है। गुरुवार को कथा समाप्त होने के बाद रात में कथा संयोजक विधायक अजय टंडन, शास्त्री को सीधा वृद्ध आश्रम लेकर पहुंचे जहां पर वृद्धजनों ने उनसे मुलाकात की और अपने बेटे की तरह दुलार किया। यहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी वृद्धजनों की आरती उतारी उन्हें माला पहनाई तिलक लगाया और पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान वृद्धों ने उनकी बलैयां लीं, गाल खिलाया, और एक बेटे की तरह दिल खोलकर प्यार किया। इसके बाद गुरुवर ने सभी वृद्धजनों को कंबल उड़ाकर उनका सम्मान किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।  महिलाओं को भी साड़ियां एवं कंबल वितरित किए। 



बिछड़ों के साथ भगवान होते हैं




पीठाधीश्वर ने बताया कि वह ना तो कोई साधु है ना संत हैं ना ही कोई चमत्कारी हैं, वह एक साधारण व्यक्ति हैं। वृद्धजनों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में उनके साथ जरूर खड़ा होना चाहिए जिनके साथ कोई खड़ा नहीं होता।  अमीरों के साथ तो लाखों गुरु, लाखों नेता, अभिनेता, हजारों मित्र खड़े हो जाते हैं, लेकिन जो बिछड़े हुए होते हैं उनके साथ कोई नहीं होता।  हमें ऐसे व्यक्ति का साथ देना चाहिए। 




  • ये भी पढ़ें


  • सावधान, होशियार, खबरदार कहकर बागेश्वरधाम वालों ने कह दी कौन सी बात?



  • वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को सुनाऐंगे रामकथा




    उन्होंने वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को देखने के बाद कहा कि भारत का दुर्भाग्य है और खासतौर से उनके पुत्रों का दुर्भाग्य है जो अपने माता पिता को वृद्ध आश्रम में रहने के लिए भेज देते हैं। उन्होंने कहा कि जिनके पिता माता वृद्ध आश्रम में रहते हैं ऐसे पुत्रों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए ऐसे बेटों को भगवान जन्म ना दे तो अच्छा है।  जो वृद्ध आश्रम में अपने माता पिता को छोड़ आते हैं।  उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि वृद्ध आश्रम में माता-पिता को नहीं रखना चाहिए बल्कि पुत्रों को अपने साथ रखना चाहिए। आज सभी वृद्धों को विशेष वाहन से कथा पंडाल में लाकर उन्हें भगवान श्री राम की कथा श्रवण कराई जाएगी।


    Damoh News Bageshwardham बागेश्वरधाम दमोह न्यूज Dhirendrakrishna Shastri reached old age home pampered by elders performed aarti for elders वृद्धाश्रम पहुंचे धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री बुजुर्गों ने किया लाड़ बुजुर्गों की उतारी आरती