BHOPAL. सांध्य दैनिक अग्निबाण समाचार पत्र में बागेश्वर धाम के महंत पं धीरेंद्र शास्त्री को लेकर एक खबर प्रकाशित की गई थी। खबर में बताया गया था कि धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस नेता कमलनाथ के समर्थन में 121 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करने जा रहे हैं। अब इस खबर पर बागेश्वर धाम सेवा समिति ने आपत्ति दर्ज की है और लीगल नोटिस भेजकर माफीनामे के साथ खंडन छापने की मांग की गई है। हालांकि सांध्य दैनिक अग्निबाण समाचार पत्र ने खबर का खंडन छाप दिया है।
बागेश्वर धाम सेवा समिति के कन्वेनर शनि कुमार ने जारी करवाया नोटिस
बागेश्वर धाम सेवा समिति के कन्वेनर शनि कुमार ने अधिवक्ता रश्मि पाठक के जरिए सांध्य दैनिक अग्निबाण को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में सांध्य दैनिक पर फेक न्यूज छापने का आरोप लगाते हुए उक्त फेक न्यूज का माफी के साथ खंडन छापने को कहा है। अखबार को भेजे गए नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि माफीनामे के साथ खंडन नहीं छापा गया तो न्यायिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सांध्य दैनिक में बागेश्वर धाम के महंत पं धीरेंद्र शास्त्री की एक खबर छापी गई थी, जिसमें यह शीर्षक दिया गया था कि धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस नेता कमलनाथ के समर्थन में 121 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करने जा रहे हैं।
बागेश्वर धाम का किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है: एडवोकेट
जबलपुर की एडवोकेट रश्मि पाठक के मुताबिक, बागेश्वर धाम सेवा समिति के कन्वीनर शनि कुमार ने हमारे ऑफिस से कॉन्टैक्ट किया। उनका कहना था कि मध्य प्रदेश के निकलने वाले इवनिंग (सांध्य अखबार) अग्निबाण अखबार (एडिटर राजेश चेलावत) ने एक न्यूज बागेश्वर धाम पर पब्लिश की थी। न्यूज का टाइटल था- बागेश्वर धाम कांग्रेस के समर्थन में 121 किमी की पैदल यात्रा करेंगे। इस तरह से उन्होंने एक फेक न्यूज पब्लिश की। धीरेंद्र शास्त्री एक न्यूट्रल आदमी है। उनका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है। खबर के जरिए धीरेंद्र शास्त्री को किसी पार्टी से जोड़ा गया। समाज में बिना पूछे, बिना जाने फेक न्यूज फैलाना अपराध है। पेपर इस बात का खंडन निकाले, नहीं तो हम उनके खिलाफ न्यायिक करने के लिए बाध्य होंगे।
सांध्य दैनिक अग्निबाण समाचार पत्र ने खंडन छापकर जताया खेद
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर समाचार वायरल हुआ था कि बागेश्वर महाराज कांग्रेस के समर्थन में पदयात्रा निकालेंगे। इस खबर के समर्थन में पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की बागेश्वर महाराज से हुई मुलाकात को जोड़ा गया था, जिसका बागेश्वरधाम कोर कमेटी ने खंडन किया। सोशल मीडिया के आधार पर बागेश्वर धाम से जुड़ी खबर प्रकाशित करने पर अग्निबाण भी खेद प्रकट करता है।