टीकमगढ़ में छोटे भाई शालिग्राम के बारे में क्या बोले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
टीकमगढ़ में छोटे भाई शालिग्राम के बारे में क्या बोले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

TIKAMGARH. टीकमगढ़ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने छोटे भाई शालिग्राम गर्ग को लेकर बयान दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार के शालिग्राम को लेकर पूछे गए सवाल पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आपकी सोच छोटी है, सत्य सामने आने दो।



पत्रकार का सवाल, धीरेंद्र शास्त्री का जवाब



प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के गन कांड को लेकर पत्रकार ने पूछा कि जैसे आप दुनिया को सुधार रहे हैं, वैसे अपने भाई शालिग्राम को सुधारने का प्रयास नहीं कर रहे हैं आप? इस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पहले सत्य सामने आने दो। क्या कोई भाई चाहेगा कि हमारा भाई बेकार हो। कोई चाहेगा कि हमारा पिता बेकार हो।




— TheSootr (@TheSootr) February 26, 2023



शालिग्राम गर्ग ने बंदूक की नोक पर दी थी धमकी




— Sunil Shukla (@sshukla1968) February 19, 2023



पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का वीडियो जिस शादी समारोह का था, उसका आयोजन छतरपुर के गढ़ा गांव में हुआ था। अक्टौंहा गांव के रहने वाले आशाराम अहिरवार के बेटे आकाश की शादी थी। आकाश की बारात गढ़ा गांव में पहुंची थी। 11 फरवरी को शादी थी। हटकुवा के बराती लाल ने बताया कि बारात बागेश्वर महाराज के यहां गई थी तो लड़की वालों ने सीधे खाना खाने के लिए कहा। इसी समय बागेश्वर महाराज का भाई ​पिस्टल सहित आ गया और अपशब्द कहने लगा। वो शराब पिया हुआ था और उसके मुंह में सिगरेट थी। उसे साथ 1-2 साथी भी थे। शालिग्राम गर्ग लड़की वालों के घर भी गया था। इस मामले को लेकर शालिग्राम गर्ग के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।



ये खबर भी पढ़िए..



रायपुर में राहुल गांधी बोले- भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का दर्द समझा, 52 साल हो गए मेरे पास अपना घर नहीं है



कट्टे से फायरिंग का वीडियो भी आया था सामने



बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग का 22 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में शालिग्राम गर्ग कट्टा लेकर हवाई फायर करता हुआ नजर आ रहा है। भीड़ में मौजूद लोग उसे समझा रहे हैं, लेकिन वो उनकी बात ना मानते हुए फायरिंग करता है। गुस्से में शादी समारोह में जाता हुआ दिखाई देता है।



वीडियो देखें- 




पंडित धीरेंद्र शास्त्री शालिग्राम गर्ग Pandit Dhirendra Shastri भाई शालिग्राम के मामले पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान Pandit Dhirendra Shastri statement Shaligram Garg Brother Shaligram Garg बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री Bageshwar Dham
Advertisment