पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान से राजनीति में बवाल, बोले- हिंदू धर्म की रक्षा के लिए, हर घर से एक बेटा संघ-बजरंग दल में हो शामिल

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान से राजनीति में बवाल, बोले- हिंदू धर्म की रक्षा के लिए, हर घर से एक बेटा संघ-बजरंग दल में हो शामिल

BETUL. मध्यप्रदेश के बैतूल में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा हो रही है। उन्होंने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है कि वह सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने व्यासपीठ से कहा कि हर घर से एक बेटा संघ और बजरंग दल में जाना चाहिए क्योंकि यह सनातन धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है। इस दौरान उन्होंने स्कूली शिक्षा पर भी सवाल उठाए हैं। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।



वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर किए सवाल



पंडित प्रदीप मिश्रा ने स्कूल शिक्षा पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले गुरुकुल होते थे। आज स्कूल होते हैं। गुरुकुल में पढ़ने वाला कभी नौकर नहीं बनेगा, सिर्फ राजा ही बनेगा। उन्हें नौकर चाहिए थे इसलिए उन्होंने स्कूल शुरू किए। ये स्कूल में पढ़ेंगे तो किसी न किसी कंपनी में नौकर ही बनेंगे इसलिए कॉन्वेंट स्कूल शुरू कर दिए। स्कूलों में सिर्फ ये सिखाया जाता है कि पैसे कैसे कमाना है? वहां सिखाया जाता है कि लोगों को कैसे बेवकूफ बनाएं।



कांग्रेस ने किया विरोध



कांग्रेस नेताओं के मुताबिक पंडित प्रदीप मिश्रा को बच्चों को अच्छी शिक्षा से जोड़ने की बात कहनी चाहिए। अगर वो हर घर से एक बच्चे को संघ या बजरंग दल से जोड़ने की बात कर रहे हैं तो ये समाज के लिए घातक है। बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा बैतूल के कोसमी में 12 दिसंबर से चल रही ताप्ती शिवपुराण कथा के कथावाचक हैं। कथा का समापन 18 दिसंबर को होना है।

 


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Controversial statement of Pandit Pradeep Mishra RSS Bajrang Dal and Pradeep Mishra story of Pandit Pradeep Mishra in Betul पंडित प्रदीप मिश्रा का विवादित बयान आरएसएस बजरंग दल और प्रदीप मिश्रा बैतूल में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा