Jabalpur. जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया के फिलिंग सेक्शन एफ-6 में बारूद की मेल्टर मशीन दोपहर तकरीबन 2 बजे अचानक तेज आवाज हुई। जिससे आयुध निर्माणी के कर्मचारी दहशत में आ गए। बता दें कि ओएफके के फिलिंग सेक्शन में आए दिन कोई न कोई हादसा हो जाता है जिससे कर्मचारी बेहद भयभीत हैं। मशीन से आई तेज आवाज सुनकर फिलिंग सेक्शन में मशीन की आवाज इतनी तेज थी कि कर्मचारी दौड़कर मैदान की तरफ भाग खड़े हुए। हालांकि तत्काल फायर और सेफ्टी की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया और जैसे ही कर्मचारियों को पता चला कि यह मशीन की आवाज थी तो हालात सामान्य भी हो गए। इस घटना में किसी प्रकार के कोई नुकसान नहीं होने की खबर है। आयुध निर्माणी खमरिया में एरियल बमों में बारूद की फिलिंग के लिए एक्सप्लोसिव को मेल्ट किया जाता है। बिल्डिंग नंबर 638 में कुछ कर्मचारी दोपहर में जब मेल्टर मशीन पर काम कर रहे थे तभी मशीन जोर की आवाज करने लगी। इससे कर्मचारी दहशत में आ गए। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि घर्षण का पैरामीटर बढ़ने के साथ ही बारूद आग न पकड़ ले। इसी वजह से कर्मचारियों ने बाहर दौड़ लगा दी।
सेफ्टी ने दिया क्लियरेंस
घटना की खबर तत्काल फायर ब्रिगेड, सुरक्षा विभाग के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। दमकल कर्मियों ने बैकअप देते हुए सेफ्टी टीम को काम शुरू करने दिया। चंद मिनट में ही सेफ्टी ने क्लियरेंस दिया। छानबीन में पता चला कि मशीन में इस्तेमाल होने वाला बेल्ट कुछ गर्म हो गया था जिसकी आवाज आने लगी। इसके बाद कर्मचारी वापस काम पर लौट आए।
पिछली घटना में 6 झुलसे थे, एक की हुई थी मौत
दरअसल इसी सेक्शन में पिछले दिनों बारूद पिघलाने के दौरान मेल्टर मशीन में आग भड़क जाने से 6 कर्मचारी झुलस गए थे। जिसमें से नंद किशोर सोनी को एयरलिफ्ट करके मुंबई भेजा गया था। काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं इस घटना में झुलसे अन्य कर्मचारियों को काफी वक्त अस्पताल में गुजारना पड़ा था।
फैक्ट्री के ज्वाइंट जीएम दिनेश कुमार ने बताया कि मेल्टर मशीन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आई जिस वजह से कर्मचारी बाहर आ गए। कुछ समय के लिए काम रोकना पड़ा। इस हादसे में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।