पन्ना : पन्ना राजघराने की महारानी जीत ईश्वरी कुमारी कोर्ट के आदेश के बाद जेल चली गईं है। बुधवार रात पुलिस ने जीत ईश्वरी कुमारी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जीत ईश्वरी कुमारी को CJM कमलेश कुमार सोनी की अदालत के सामने पेश किया। जीत ईश्वरी कुमारी के वकीलों की तरफ से उनकी जमानत की अर्जी भी दाखिल की गई थी लेकिन कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए।
सास की शिकायत पर जेल गई बहू
पन्ना राजघराने की सबसे वरिष्ठ सदस्य राजमाता दिलहर कुमारी जो की जीत ईश्वरी कुमारी की सास है उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी कि जीत ईश्वरी सिंह उनके पति महाराज राघवेंद्र सिंह, बेटी छत्रसाल कुमारी समेत बाकी लोगों ने घर में घुसकर मारपीट, गालीगलौच की और इस दौरान सभी लोग हथियार भी साथ लेकर आए थे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट, घर में अवैध तरीके से दाखिल होने, गाली-गलौच और मारपीट की धाराओं के तहत सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी
आरोप बेबुनियाद : जीत ईश्वरी कुमारी
पुलिस जब जीत ईश्वरी कुमारी को गिरफ्तार करने पहुंची तो उन्होंने मीडिया के सामने सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। जीत ईश्वरी कुमारी के मुताबिक बदले की भावना के तहत पुलिस ने पूरी कार्रवाई की है।
लंबे समय से चल रहा संपत्ति विवाद
पन्ना राजघराने के सदस्यों के बीच पिछले डेढ़ दशक से संपत्ति विवाद चल रहा है। राजघराने के पास करोड़ों के हीरे हैं जिनपर राजमाता और उनके बेटे दोनों दावा जताते रहे हैं। इसी संपत्ति विवाद को लेकर पहले भी परिवार के बीच तल्खियां सामने आ चुकी है।