Jabalpur. समाज में कभी-कभी ऐसे वाकयात हो जाते हैं जिनके बारे में लिखते समय आत्मा भी कौंध जाती है, उंगलियों में नमी सी आने लगती है। दिल को पसीज देने वाली एक ऐसी ही घटना जबलपुर में हुई, जहां 6.3 न्यूनतम तापमान वाली कड़ाके की ठंड में पत्थरदिल मां बाप अपनी दो या ढाई माह की फूल सी बच्ची को लावारिस हालत में एक घर के बरामदे में छोड़ गए। गढ़ा थाना इलाके के प्रेमनगर निवासी पटेल परिवार ने लावारिस हालत में मिली बच्ची की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो बच्ची को जन्म देने वाले मां-बाप की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद मिलीं।
आसपड़ोस के लोगों ने बच्ची को लिया हाथोंहाथ
इतनी छोटी उम्र में जिसे मां-बाप द्वारा लावारिस हालत में त्याग दिया गया, उस फूल सी बच्ची के बारे में जिसने भी सुना, उसने आगे बढ़कर बच्ची को गले से लगा लिया। इलाके में लोगों का हुजूम लग गया। शिकायतकर्ता अरविंद पटेल ने बताया कि वे सवा सात बजे के करीब घर लौटे तो बरामदे में कंबल में लिपटा हुआ कुछ दिखाई दिया। जब पास जाकर देखा तो एक सुंदर सी बच्ची किलकारी मार रही थी। मासूम बच्ची के कपड़ों और बिछौने से तो वह किसी अच्छे परिवार में जन्मी प्रतीत हो रही थी। आसपड़ोस की महिलाओं को बुलाकर पूछताछ की फिर पुलिस को घटना की सूचना दी।
- ये भी पढ़ें
वर्दी ने भी दिया बच्ची को दुलार
गढ़ा थाना प्रभारी जब इस सूचना पर मौके पर पहुंचे तो फूल सी उस परी को बांहों में भरकर दुलार करने से खुदको रोक नहीं पाए। गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि बच्ची के लावारिस हालत में मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। बच्ची के मां-बाप को तलाशा जा रहा है। वहीं बच्ची को चाइल्ड लाइन केयर के हवाले कर रहे हैं। बच्ची के भविष्य के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।