नरसिंहपुर में अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, हादसे में 3 की मौत, 16 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर, फोरलेन पर हुआ हादसा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
नरसिंहपुर में अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, हादसे में 3 की मौत, 16 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर, फोरलेन पर हुआ हादसा

Narsinghpur. नरसिंहपुर में जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर करेली थाना इलाके के लिंगा गांव के पास बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में 16 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। इसमें से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। 



वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे मृतक



करेली पुलिस के अनुसार गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे बरमान से करेली की ओर आ रही बस एमपी 17 पी 0286 अनियंत्रित होकर लिंगा गाँव के पास फोरलेन पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में पहलवान सराठे पिता गणेश सराठे  60 वर्ष, निवासी बाँसखेड़ा साईंखेड़ा, उदयराम ठाकुर (55) निवासी बांसखेड़ा थाना साईंखेड़ा की मौके पर मौत हो गई, जबकि 16 वर्षीय कार्तिक गुर्जर ने करेली अस्पताल में दम तोड़ दिया।  बताया जा रहा है कि सभी वैवाहिक कार्यक्रम में सतधारा आए थे, जो रात को कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • ग्वालियर में राज्य कर्मचारी बीमा संगठन का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, मातृत्व अवकाश का पैसा रिलीज करने के बदले मांगे थे रुपए



  • रॉन्ग साइड से आकर डिवाइडर से टकराई थी बस



    हादसे का कारण लिंगा तिराहे के पास बस का गलत दिशा से आकर फोर लेन के किनारे डिवाइडर से टकरा जाना था। बस में सवार 16 अन्य घायलों को एम्बुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली में लाया गया। जहां से गम्भीर घायलों को नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले में घायलों के बयान दर्ज कर रही है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 



    यात्रियों में मची थी चीखपुकार




    अचानक हुए इस हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस पलटने से कई यात्रियों पर सहयात्री ऊपर चढ़ गए। जो यात्री सबसे नीचे थे, वे ज्यादा घायल हुए हैं। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह घायलों को एक-एक करके बस से बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। 


    16 people injured road accident in Narsinghpur 3 killed in bus accident Narsinghpur News 16 लोग हुए घायल नरसिंहपुर में सड़क हादसा बस हादसे में 3 की मौत नरसिंहपुर न्यूज़
    Advertisment