दमोह के घटेरा में ट्रेन में चढ़ते समय नीचे गिरा यात्री, यात्री का एक पैर कटा, मालगाड़ी से लाया गया दमोह, जबलपुर किया रेफर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह के घटेरा में ट्रेन में चढ़ते समय नीचे गिरा यात्री, यात्री का एक पैर कटा, मालगाड़ी से लाया गया दमोह, जबलपुर किया रेफर

Damoh. दमोह के घटेरा स्टेशन पर रविवार सुबह एक यात्री ट्रेन में चढ़ते समय नीचे गिर गया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, हादसे में उसका एक पैर कट गया। इसके बाद घायल को मालगाड़ी से दमोह स्टेशन लाया गया और वहां से 108 की सहयता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायल का इलाज चल रहा है।



गुजरात से लौट रहा था घर

घायल मुकेश सिंह पिता मलू सिंह 26 वर्ष निवासी सगोनी ने बताया की वह अपने परिवार के साथ गुजरात से अपने घर सगोनी जा रहा था। बीना स्टेशन से उसने अपनी ट्रेन बदली और बीना कटनी ट्रेन से परिवार के साथ गांव के लिए रवाना हुआ। घटेरा स्टेशन पर वह किसी कार्य से उतर गया तभी ट्रेन चलने लगी जैसे ही वह ट्रेन में चढ़ा तो हाथ फिसलने से वह नीचे गिर गया और पैर के ऊपर से ट्रेन निकल गई जिससे एक पैर कट गया और वह बेहोश हो गया। 




  • यह भी पढ़ें


  • दमोह में हिरण के बच्चे का कुत्ते कर रहे थे शिकार, ग्रामीणों ने बचाई हिरण के बच्चे की जान, वन विभाग के सुपुर्द किया



  • घायल को जबलपुर किया रेफर

    हादसे के समय ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी, इसी दौरान मालगाड़ी आ रही थी जिसके गार्ड ने उसे घायल को देखा तो मालगाड़ी में रखकर दमोह स्टेशन लाया गया। उसके बाद घायल को 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर घायल ने होश में आने के बाद परिवार को सूचित किया। हालत गंभीर होने पर घायल को जबलपुर रेफर किया गया।


    Damoh News दमोह न्यूज Young man's leg amputated by train brought to Damoh by goods train accident while boarding a moving train ट्रेन से कटा युवक का पैर मालगाड़ी से लाया गया दमोह चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त हादसा