दमोह में पीएम आवास की किश्त जारी न होने पर भड़की पथरिया विधायक रामबाई, रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों को खरी-खरी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में पीएम आवास की किश्त जारी न होने पर भड़की पथरिया विधायक रामबाई, रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों को खरी-खरी

Damoh. पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिवार एक बार फिर अपने दबंग अंदाज के कारण चर्चा में आ गईं । उन्होंने दमोह नगरपालिका में जाकर कर्मचारियों की क्लास ली और अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कर्मचारियों और पार्षद को भी फटकार लगाई । उनका कहना है कि भ्रष्टाचार और खाऊखोरी दमोह ही नहीं पूरे प्रदेश में चरम पर है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।



कर्मचारी से कहा अभी डाल आवास योजना की किश्त




बता दें पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार मंगलवार शाम बटियागढ़ जनपद में जनसुनवाई करने के बाद दमोह जा रही थी । इसी बीच बजरिया वार्ड क्रमांक छह के रहने वाले लक्ष्मण सूर्यवंशी नाम के युवक ने उन्हें फोन लगाया । लक्ष्मण ने बताया कि उसके पीएम आवास की किस्त नहीं मिल रही है । कर्मचारी उससे 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं । विधायक ने फोन पर उस युवक से कहा कि तुम वहीं ठहरो , मैं अभी आती हूं । कुछ देर बाद विधायक सीधे दमोह नगरपालिका कार्यालय पहुंची । उन्होंने लक्ष्मण को फोन लगाया , जो विधायक को रिश्वत मांगने वाले कर्मचारी पास ले गया । गुस्से में विधायक ने उस कर्मचारी से कहा कि इस लड़के की  आवास की किस्त अभी डालो , कर्मचारी ने कुछ आनाकानी की तो विधायक को गुस्सा आ गया और उन्होंने बुंदेलखंडी में चिल्लाते हुए कहा कि अभी डाल । 




  • ये भी पढ़ें


  • रामबाई का दावा बीएसपी के बगैर नहीं बन पाएगी एमपी में सरकार, पथरिया से बीएसपी की विधायक हैं रामबाई



  • पार्षद को भी दी नसीहत




    वहां मौजूद बजरिया 6 के  पार्षद रघु श्रीवास्तव से उन्होंने कहा कि आप पार्षद बन गए हैं, लोगों की मदद कीजिए। अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद विधायक ने कर्मचारी को फटकार लगाकर उस युवक के और उसके पिता की पीएम आवास की किस्त की राशि खाते में डलवाई । इसके बाद उन्होंने कहा गरीबों को गुमराह किया जा रहा है। उनसे जबरन वसूली की जाती है, दमोह ही नहीं पूरे प्रदेश का यही हाल है । भ्रष्टाचार और खाऊखोरी चरम पर चल रही है । विधायक ने सामने खड़े होकर कर्मचारी से कहा कि तत्काल अभी राशि जारी करो । कर्मचारी ने कहा कि वह राशि डाल रहे हैं , तो विधायक ने पूछा कि कब तक खाते में राशि आ जाएगी । इस पर दूसरे कर्मचारी ने कहा कि राशि खाते तक पहुंचने में 24 से 48 घंटे का समय लग जाता है । विधायक ने लक्ष्मण से कहा कि अगर राशि खाते में न आए तो मुझे बताना , मुझे कॉल करना । 



    विधायक रामबाई हर मंगलवार को  जनसुनवाई करने के लिए बटियागढ़ के जनपद कार्यालय जाती हैं । क्षेत्र के लोगों को पता है कि विधायक जनसुनवाई में मौजूद रहती हैं । इसलिए वह अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं । यहां पर लोग पूरी निडरता के साथ विधायक से कर्मचारियों और अधिकारियों की शिकायत करते हैं और विधायक मौके पर उन कर्मचारियों और अधिकारियों को फटकार लगाती हैं और काम करवाती हैं । मंगलवार को भी जनसुनवाई से ही लौट रही थी । जब लक्ष्मण ने उन्हें फोन किया था ।


    Damoh News दमोह न्यूज BSP MLA Rambai roared again Rambai raged on the employees MP's 'BAHAN JI' rambai बीएसपी विधायक रामबाई फिर गरजीं एमपी की ‘बहन जी‘ रामबाई कर्मचारियों पर भड़की