शिवपुरी में मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला, फिल्मी तरीके से बाइक पर बैठाकर ले गए

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
शिवपुरी में मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला, फिल्मी तरीके से बाइक पर बैठाकर ले गए

शिवपुरी. यहां के जिला अस्पताल को ही इलाज की जरूरत है। इसकी वजह है अस्पताल में थ्री इडियट्स फिल्म के एक सीन का रिक्रिएशन (सीन को दोबारा फिल्माना)। दरअसल अस्पताल में मरीज के परिजन को स्ट्रेचर नहीं मिला। इसके अलावा वॉर्ड बॉय भी अस्पताल में मौजूद नहीं थे। मजबूरन परिजन मरीज को बाइक पर बिठाकर अस्पताल ले गए। 



ये है मामला: थाना सुरवाया इलाके के गतवाया गांव के बुजुर्ग मदन गुर्जर बीमार है। उनकी आंख में परेशानी है। डॉक्टरों ने उन्हें जांच के लिए बुलाया था। अस्पताल में जांच कराने के बाद मदन गुर्जर को परिजन बाइक पर बिठाकर अस्पताल से ले गए। ये घटना बिल्कुल फिल्म थ्री इडियट के एक सीन की तरह लग रही थी। जिसमें आमिर खान और करीना कपूर मरीज को स्कूटी पर बिठाकर ले जाते हैं। वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. पवन जैन ने बताया कि अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की कमी है। इस वजह से मरीज पर बैठाकर अस्पताल में घुस गए थे। जल्दी ही इसमें सुधार किया जाएगा।


patient on bike बाइक पर मरीज स्वास्थ्य व्यवस्था Health जिला अस्पताल MP Hospital shivpuri district hospital CMHO शिवपुरी स्वास्थ्य