इंदौर: पटवारी 20 हजार तो चुनाव के लिए कॉपरेटिव निरीक्षक 10 हजार की घूस लेते धराया

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: पटवारी 20 हजार तो चुनाव के लिए कॉपरेटिव निरीक्षक 10 हजार की घूस लेते धराया

इंदौर. 23 सितंबर को इंदौर में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दो बड़ी कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई लोकायुक्त की टीम ने राउ (Rau) में की। जहां एक पटवारी अमरसिंह मंडलोई को 20 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते हुए ट्रैप किया है। पटवारी ने एक जमीन के मामले में संशोधन की एवज में 51 हजार में सौदा तय किया था। जिसकी किश्त लेते हुए आरोपी दबोचा गया। दूसरी कार्रवाई इंदौर लोकायुक्त पुलिस (Indore Lokayukta Police) की टीम ने सहकारिता विभाग (Cooperative Department) में की। यहां टीम ने वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक संतोष जोशी को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। वह शुभ क्रेडिट सोसायटी के चुनाव कराने की एवज में 20 हजार की मांग कर रहा था।

1 लाख की डिमांड, 51 हजार में सौदा

लोकायुक्त इंदौर DSP प्रवीण सिंह बघेल की टीम ने राउ क्षेत्र में पटवारी (Patwari) अमरसिंह मंडलोई को ट्रैप किया। इस कार्रवाई में टीम ने आम्रपाली कॉलोनी पीथमपुर रोड (Pithampur Rd) पर पटवारी को 20 हजार की घूस लेते हुए दबोचा है। 

फरियादी के मुताबिक, फरियादी की जमीन नहर में चली गई। जिसके बाद पटवारी ने रकबा संशोधित करने के लिए एक लाख की घूस मांगी थी। फिर घूस का सौदा 51 हजार में तय हुआ। आरोपी घूस की पहली किश्त लेने के दौरान ही धरा गया। अमरसिंह सोनवाय हल्का नंबर 9 में पदस्थ था। यहां उसे करीब 12 साल हो गए। विभाग में उसे अंगद कहां जाता था। 

चाय की दुकान पर धरा गया कॉपरेटिव निरीक्षक

इंदौर में दूसरी कार्रवाई डीएसपी एसएस यादव की टीम ने की। टीम ने यहां सहकारिता विभाग के वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक संतोष जोशी को 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। संतोष ने शुभ क्रेडिट सोसायटी के चुनाव कराने के लिए फरियादी से कहा था कि चुनाव फ्री में नहीं होते हैं। इसके लिए खर्चा पानी लगता है। उसने खर्चा पानी के तौर पर 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। सोसाइटी की ओर से भरत जाट ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त ऑफिस में की थी। गुरुवार को आरोपी 10 हजार की रिश्वत लेने के लिए चाय की दुकान पर आया था। जहां उसे लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया। 

patwari and cooperative indore bribe 20 thousand and 10 thousand bribe mp bribe case patwari bribe case