स्वघोषित उम्मीदवारी पर कांग्रेस सख्त, पीसीसी ने जारी किया लेटर, बीजेपी ने कसा तंज, कमलनाथ करें तो सही, कार्यकर्ता करें तो नाइंसाफी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
स्वघोषित उम्मीदवारी पर कांग्रेस सख्त, पीसीसी ने जारी किया लेटर, बीजेपी ने कसा तंज, कमलनाथ करें तो सही, कार्यकर्ता करें तो नाइंसाफी

BHOPAL. प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां बीजेपी, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने शुरू कर दी है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने एक लेटर जारी किया है, जिसमें कांग्रेस के नेताओं से खुद को भावी प्रत्याशी बताने पर रोक लगाई गई है। इतना ही नहीं यदि कोई अपने आप को भावी प्रत्याशी बताता है तो उस पर कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्रवाई भी की जाएगी।


— TheSootr (@TheSootr) April 12, 2023



कार्यकर्ताओं की बयानबाजी पर लगाया विराम



चुनाव आते ही पार्टी में भावी प्रत्याशी का एक नया ट्रेंड शुरू गया है। टिकट के संभावित दावेदार खुद को भावी प्रत्याशी बताते है और प्रचार शुरू कर देते हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं के बयानबाजी और उनकी महत्वाकांक्षा पर भी पार्टी ने विराम लगा दिया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस तरह के कार्य करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।



ये खबर भी पढ़ें...






प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास लगातार आ रही थी शिकायतें



कांग्रेस संगठन ने शिकायतों से परेशान होकर सभी जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों को पत्र लिखा और ऐसे प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। यह पत्र मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने सभी शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों को लिखा। संगठन प्रभारी ने अपने पत्र में लिखा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जानकारी मिली है कि प्रदेश में कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी विधानसभा में स्वयं को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भावी प्रत्याशी के रूप में सोशल मीडिया, पोस्टर, वॉल पेंटिग के जरिए प्रचार-प्रसार कर रहे है।


— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 12, 2023



बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर कसा तंज



बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने पीसीसी द्वारा जारी लेटर की कॉपी को ट्वीट करते हुए लिखा- अरे वाह क्या आदेश है…? कमलनाथ जी और कांग्रेस को कार्यकर्ताओं के खुद को “भावी प्रत्याशी” लिखने में आपत्ति…लेकिन खुद अपने नाम के आगे भावी- अवश्यं भावी मुख्यमंत्री लिखेंगे और लिखवाएंगे भी…. ख़ुद के लिए कोई नियम नहीं और कार्यकर्ता लिखेगा तो कार्यवाही होगी।


Congress leader कमलनाथ MP News भावी प्रत्याशी कांग्रेस के नेता Kamal Nath पीसीसी का आदेश future candidate PCC order एमपी न्यूज
Advertisment