पवन सिलावट, RAISEN. मध्यप्रदेश रायसेन में एक जिंदा महिला को मृत बताकर पेंशन बंद करने का मामला सामने आया है। अपनी पेंशन शुरू कराने के लिए अब वहीं बुजुर्ग महिला दर-दर भटक रही है। 70 वर्षीय शांति बाई अपनी इसी आपबीती को सुनाने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में पहुंची। बुजुर्ग महिला की बात सुनकर प्रशासनिक अमला सकते में आ गया। 70 वर्षीय शांति बाई ने कहा-उसे विधवा पेंशन मिलती थी, लेकिन गांव के सचिव ने उनको पोर्टल पर मृत घोषित कर पेंशन बंद कर दी। पति की मौत के बाद 2 साल तक शांति बाई को पेंशन मिली, लेकिन अब शांति बाई अपनी पेंशन चालू करवाने दर-दर भटक रही है।
जल्द शुरू होगी पेंशन
रायसेन जनपद सीईओ आशीष जोशी ने शांति बाई की पेंशन का मामला तत्काल संज्ञान में लेते हुए पेंशन शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी कई शिकायतें अनेक ग्राम पंचायतों से शिविर के दौरान आ रही है। जिनमें गुटबंदी के चलते कई निराश्रितों की पेंशन किसी न किसी कारण ग्राम पंचायत के सचिवों अथवा रोजगार सहायकों द्वारा बंद करवा दी गई है। अब ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के दौरान ऐसे मामलों का खुलासा हो रहा है।
ये भी पढ़ें...
रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी
जनपद पंचायत के सीईओ आशीष जोशी ने कहा कि बड़गवां पंचायत में उस समय रोजगार सहायक शिवराज सिंह लोधी सचिव के भी चार्ज में था और उसके पिता बाबू सिंह लोधी सरपंच थे। उस समय उसने शांति बाई को मृत बताकर उनकी पेंशन बंद करवा दी थी। उन्हें पेंशन फिर से मिलने लगे, इसके लिए कार्रवाई की गई है और रोजगार सहायक शिवराज सिंह लोधी को कारण बताओ नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्थिति स्पष्ट होने के बाद उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, वर्तमान सरपंच अशोक सिंह ने कहा कि वह फिर से अपनी ग्राम पंचायत बड़गवां में सर्वे करवा रहे हैं ताकि कोई भी निराश्रित पेंशन योजना से वंचित ना रह जाए।
तानाशाही और भ्रष्टाचार का मामला
आशीष जोशी ने कहा- अभी तक ग्राम पंचायतों में सचिव एवं सहायक सचिवों की तानाशाही और भ्रष्टाचार के अनेक मामले प्रकाश में आते रहे हैं। लेकिन अब जो मामला सामने आया है वह सबको चौंकाने वाले हैं। हालांकि बड़वा ग्राम पंचायत की एक विधवा और वृद्ध महिला को ग्राम रोजगार सहायक सचिव शिवराज सिंह लोधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं जांच करने के लिए टीम गठित की है। यह टीम मामले की जांच कर त्रुटि सुधार किया जाएगा। यदि किसी ने जानबूझर ऐसा किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।