जबलपुर में पेंशन महाकुंभ का हुआ आयोजन, पुरानी पेंशन बहाली की बुलंद की गई मांग, सभी विभागों के कर्मी हुए शामिल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में पेंशन महाकुंभ का हुआ आयोजन, पुरानी पेंशन बहाली की बुलंद की गई मांग, सभी विभागों के कर्मी हुए शामिल

Jabalpur. जबलपुर में पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर ग्वारीघाट नर्मदा तट पर पेंशन महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शासकीय कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है और वे इसे लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि 4 राज्यों में पुरानी पेंशन योजना बहाल हो चुकी है अब बारी केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार की है लेकिन किसी न किसी तरह की बहानेबाजी जारी है। 



इस दौरान महाकुंभ में अनेक पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने एक सुर में पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग पुरजोर ढंग से रखी। चेतावनी भी दी गई कि उनकी मांग को और ज्यादा लंबित रखा गया तो पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। जिसमें सभी शासकीय कर्मचारी एकसाथ एक मंच पर आकर प्रदर्शन करेंगे। 



पेंशन महाकुंभ में संदीप वर्मा, मनीषा सोनी, हिमांशु कुमार, रामभुवन पटेल, महेंद्र अहिवासी, सतिन शर्मा, विक्रम सिंह, बिनोद सोनी, संतोष प्रधान, सुबोध, रोहित तिवारी समेत केंद्र और राज्य के समस्त विभागों के कर्मचारी शामिल रहे। 


सभी विभागों के कर्मी हुए शामिल पुरानी पेंशन बहाली की बुलंद की गई मांग जबलपुर में पेंशन महाकुंभ का हुआ आयोजन जबलपुर न्यूज employees of all departments involved Jabalpur News raised demand for restoration of old pension Pension Mahakumbh organized in Jabalpur
Advertisment