विदिशा में नौकरी के नाम पर कई लोगों से ठगी, हैदरगढ़ संकुल प्राचार्य कुंती सिंह लोधी के खिलाफ जनसुनवाई में झूठी शिकायत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
विदिशा में नौकरी के नाम पर कई लोगों से ठगी, हैदरगढ़ संकुल प्राचार्य कुंती सिंह लोधी के खिलाफ जनसुनवाई में झूठी शिकायत

अविनाश नामदेव, VIDISHA. विदिशा में ठगी और झूठी शिकायत के मामले सामने आए हैं। पीतांबरा मुड़रा में महिला बाल विकास विभाग में नौकरी का झांसा देकर एक आरोपी ने कई लोगों को ठग लिया। वहीं ग्यारसपुर के हैदरगढ़ संकुल प्राचार्य कुंती सिंह लोधी के खिलाफ कलेक्टर की जनसुनवाई में किसी ने झूठी शिकायत की है। इसे लेकर जनशिक्षकों ने कार्रवाई को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।



एक शख्स ने लोगों से ऐंठे 50-50 हजार रुपए



कोतवाली थाना इलाके में कई लोगों ने नटेरन तहसील के पीतांबरा मुड़रा में रहने वाले एक शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है। लोगों ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से 50-50 हजार रुपए लिए। पीतांबरा मुड़रा में रहने वाले चेतन दुबे उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा ने ये राशि ली थी लेकिन अब तक कोई नौकरी नहीं लगी। अब उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। खोजबीन के बाद भी जब आरोपी नहीं मिला तो पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की।



कलेक्टर की जनसुनवाई में प्रिंसिपल की झूठी शिकायत



ग्यारसपुर तहसील के हैदरगढ़ संकुल केंद्र में आने वाले सभी स्कूलों के कई शिक्षकों ने ग्यारसपुर तहसील मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैदरगढ़ संकुल प्राचार्य कुंती सिंह लोधी की झूठी शिकायत की है। प्राचार्य पर जो आरोप लगाए गए हैं वे निराधार हैं। हालांकि शिकायतकर्ता की पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि शिकायतकर्ता ने अपना नाम दिनेश कुमार लिखा है जो फर्जी है।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें Many people cheated in vidisha cheating in the name of giving job False complaint of principal public hearing vidisha विदिशा में नौकरी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी जनसुनवाई में प्रिंसिपल की झूठी शिकायत