देव श्रीमाली, GWALIOR. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी अतरंगी कार्यशैली के कारण सदैव चर्चा में बने रहते हैं। अब सरकार ने भले ही अपनी विकास यात्रा पूरी करके उसे समाप्त कर दिया है, लेकिन तोमर 45 डिग्री सेल्सियस की भीषण गर्मी में भी अपने क्षेत्र में घर-घर जा रहे है। ऐसी ही एक यात्रा का एक वीडियो आया, जिसमें तोमर के सामने मोहल्लेवासी गंदगी दिखाते हुए खूब खरी खोटी सुना रहे है और बाद में तोमर वहां खड़े अधिकारी से नाराज होकर कह रहे है, ऐसा दुबारा नहीं होना चाहिए।
वार्ड 8 में पहुंचे थे ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री तोमर 20 अप्रैल, गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 8 में विकास यात्रा के तहत समर्थकों के साथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने जब गलियों का निरीक्षण करना शुरू किया तो वहां खड़ी महिलाओं ने उन्हें बजबजाती नाली और सड़क पर लगे गंदगी के ढेर दिखाना शुरू कर दिए। सामने खड़े स्वच्छता निरीक्षक ने अपनी बात कहना चाही तो लोगों ने शिकायतों को लेकर खूब खरी खोटी सुनाना शुरू कर दी। इस दौरान तोमर पूरे समय चुपचाप खड़े होकर उनकी बात सुनते रहे।
ये खबर भी पढ़ें...
मंत्री बोले- मेरे हाथ मत जोड़ो
एक साथ कई लोगों द्वारा की गई शिकायत के कारण अधिकारी घबरा गया और उसने पहले अपने कान पकड़ते हुए हाथ जोड़ने की कोशिश की तो ऊर्जा मंत्री ने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि गंदगी की शिकायत क्यों आ रही है । उन्होंने कहा कि हाथ मत जोड़ो लोगों की समस्याओं का निराकरण करो। आगे से यहां गंदगी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
लाड़ली बहना के लिए की अपील
अपनी इस विकास यात्रा के दौरान तोमर घर-घर जाकर महिलाओं से आग्रह कर रहे हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदन कर लाड़ली बहना योजना का लाभ अवश्य प्राप्त करें ।