नए साल में घटेगी महंगाई और बढ़ेंगे रोजगार, उद्योग लगाने और निवेश के लिए अवसर; अंतर्राष्ट्रीय विवाद सुलझने की उम्मीद

author-image
Harmeet
एडिट
New Update
नए साल में घटेगी महंगाई और बढ़ेंगे रोजगार, उद्योग लगाने और निवेश के लिए अवसर; अंतर्राष्ट्रीय विवाद सुलझने की उम्मीद



देव श्रीमाली, GWALIOR. 2022 की विदाई होने वाली है और कल से नया साल 2023 आ जायेगा। बीते 2 सालों में कोरोना काल में मिले संत्रास के बाद आए 2022 ने लोगों को भयमुक्त करके उनमें फिर उत्साह और उमंग का संचार किया था और जिंदगी फिर से पटरी पर लौटी। अब 2023 पर बड़ी उम्मीदों से लोग निगाह लगाए बैठे हैं और ज्योतिषीय ग्रह तो यही बता रहे हैं कि नए साल में सच में ही उन लोगों की उम्मीदें परवान चढ़ने वालीं है जिन्होंने नए उद्योग, व्यापार में पूंजी निवेश करने की सोची है। रोजगार की तलाश वालों के लिए भी अच्छी संभावनाएं बनेंगी। सितारे बता रहे हैं कि रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण व्याप्त तनाव के बादल भी छंट जाएंगे। ग्वालियर में द सूत्र ने जाने-माने ज्योतिषी गिर्राज शरण शर्मा से नए साल को लेकर बातचीत की।



बंपर होगी रसदार फलों की पैदावार



ज्योतिषी गिर्राज शरण कहते हैं कि 2023 का मूलांक 7 है जिसे ग्रहों के हिसाब से नेप्च्यून ग्रह रिप्रजेंटेट करता है। इसके प्रतिनिधि होने पर रसदार फलों की बड़ी मात्रा में पैदावार होती है। इसलिए आम, मौसम्मी,संतरा और नींबू जैसे फलों के शौकीन लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर है क्योंकि नए साल में इनकी व्यापक और गुणवत्तापूर्ण पैदावार होगी इनसे बाजार पटा मिलेगा और सस्ते भी मिल सकेंगे।



ये खबर भी पढ़ें...



मुरैना में BJP की जिला महामंत्री के घर बदमाशों ने पिस्टल से बरसाईं गोलियां, सीसीटीवी वीडियो वायरल; उनके बेटे की हत्या की थी साजिश



अंतरराष्ट्रीय झंझट होंगी कम



ग्रहों की मौजूदगी और उनकी चाल की ज्योतिषीय गणना और विश्लेषण बताता है कि 2023 में 10 जनवरी को शनि मकर राशि से कुम्भ राशि में प्रवेश होगा उससे अंतरराष्ट्रीय विवाद कम होंगे। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही झंझट भी कमजोर पड़ेगी। कई अंतरराष्ट्रीय  तनाव जो चल रहे हैं वे भी कम हो जाएंगे।



घटेगी मंहगाई, बढ़ेंगे रोजगार के मौके



ज्यातिषी गिर्राज शरण शर्मा दावा करते हैं कि नए साल में उद्योग, व्यापार,रोजगार में बढ़ोतरी और मंहगाई में कमी आएगी। उनका कहना है कि ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शनि जब कुंभ राशि में पहुंचता है तो तेजी से औद्योगिकरण होता है। मंहगाई कम होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। भाव कम होंगे जन जींवन शांतिपूर्ण रहेगा।



उद्योग स्थापना और पूंजी निवेश के लिए बेहतर



2023 में ग्रहों की जो स्थिति बन रही है और उनकी चाल और गति का आंकलन करने पर पंडित गिर्राज बताते हैं जो लोग उद्योग व्यापार में विनिवेश करने की प्रतीक्षा में हैं उनके लिए ये साल सुनहरा अवसर लाएगा और लोगों को इससे लाभ मिलेगा। विनिवेश के रास्ते खुलेंगे।



मकर-शनि ने मचाया था कोहराम



बीते सालों में व्याप्त तनाव को लेकर गिर्राज शरण का कहना है कि, ज्योतिषीय गणना के अनुसार मकर राशि का शनि जब-जब पृथ्वी पर आता है तब-तब तनाव ,भय और आतंक फैलता है। 2020,21,22 में मकर राशि का शनि ही चल रहा था जिसने कोरोना के जरिये तबाही मचाई। यह ग्रह चाल इससे पहले जब आई तो खाड़ी युद्ध हुआ। सद्दाम का खात्मा हुआ। 1962 में जब आया तब युद्ध हुए। चीन ने आक्रमण किया। जब महाभारत का युद्ध हुआ तब भी मकर शनि था। ज्योतिषीय अध्ययन बताते है कि मकर के शनि में युद्ध, महामारी जैसी प्रलयंकारी स्थिति बनती है।



इन जन्मतिथियों वालों की रहेगी मौज



10 जनवरी के बाद से 2023 का साल आम जनता के लिए हर दृष्टि से मंगलकारी रहने वाला है । इसमें आर्थिक प्रवाह बढ़ेगा। सुख शांति रहेगी। जिनकी 7,16 और 25 जन्मतिथि है। यानी जिनका मूलांक 2, 20, 11 हो जो चंद्रमा प्रतिनिधित्व कर रहा हो, उनके लिए विशेष मौका है व्यापार को बढ़ाने का, रोजगार मिलने का और विदेश यात्रा का अनमोल अवसर इस वर्ष मिलेंगे।


एमपी न्यूज Farewell 2022 bring new year 2023 will bring happiness know what special new year MP Jyotishacharya 2022 की विदाई 2023 में रसदार फलों की बंपर पैदावार जानिए नये साल में क्या है खास एमपी ज्योतिषाचार्य