इंदौरः ननि चुनाव से पहले लोगों ने दिया अल्टीमेटम, पानी नहीं तो वोट नहीं

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
इंदौरः ननि चुनाव से पहले लोगों ने दिया अल्टीमेटम, पानी नहीं तो वोट नहीं

Indor. गर्मी के चलते पूरे प्रदेश में जलसंकट छाया हुआ है। ऐसे में इंदौर भी अछूता नहीं है। शहर में कई स्थानों पर जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। इसको लेकर लोगों का गुस्सा भी बढ़ने लगा है। नगरीय निकाय चुनाव की भले ही घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन इन चुनावों में सबसे बड़ा मुद्दा पानी सफ्लाई का होने वाला है। वार्ड 79 की शिव सागर सिटी के लोगों ने जलसंकट के चलते वोट देने से इनकार कर दिया है। रहवासियों ने मेन गेट पर होर्डिंग लगा दिया है। होर्डिंग पर लिखा है कि, नर्मदा नहीं तो वोट नहीं। 





प्रदेश के हर जिले में संकट





ऐसा नहीं है कि, पानी की समस्या अकेले इंदौर में ही है। प्रदेश की सभी शहरों में पानी को लेकर समस्या है। सबसे ज्यादा दिक्कत ग्वालियर-चंबल अंचल में है। शिवपुरी में गर्मी के चलते लोग अपने रिश्तेदारों के यहां पर पलायान कर जाते हैं। दतिया में एक पानी का टैंकर सात सौ रुपए में भी नहीं मिल रहा है। 





सीएम के क्षेत्र में गंदा पानी पी रहे लोग





सीएम शिवराज सिंह चौहान का गृह इलाका कहलाने वाला सीहोर के बुधनी में जलसंकट की स्थिति बनीं हुई है। संकट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, यहां पर दो से तीन किमी दूर से गंदा पानी पीने को मजबूर है। 



 



Indore News इंदौर न्यूज Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Municipal Corporation नगर-निगम टैंकर WATER CRISIS जलसंकट होर्डिंग Hoardings Tankers