BHIND : शेरपुर के महुरी का पुरा गांव के लोगों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार, सुकांड के सभी प्रत्याशी क्यों किए गए नजरबंद ?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BHIND : शेरपुर के महुरी का पुरा गांव के लोगों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार, सुकांड के सभी प्रत्याशी क्यों किए गए नजरबंद ?

सुनील शर्मा, BHIND. भिंड के गोहद में ग्राम पंचायत शेरपुर के गांव महुरी का पुरा में ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया। उन्होंने गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने पर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। महुरी का पुरा का पोलिंग बूथ नंबर-81 सूना नजर आया। सिर्फ प्रत्याशियों के परिवार के लोगों ने ही मतदान किया। इसके अलावा कोई भी ग्रामीण मतदान करने नहीं गया। खुद पोलिंग एजेंट भी इस बहिष्कार का समर्थन करते हुए अपना मताधिकार त्याग रहे हैं।



समस्याओं का समाधान नहीं तो वोट नहीं



ग्रामीणों का साफ कहना है कि उनके गांव की समस्याओं को जब तक हल नहीं किया जाएगा, जब तक गांव में सड़क नहीं बनाई जाएगी, स्कूल की सफाई नहीं होगी, श्मशान की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक चुनाव में ग्रामीण हिस्सा नहीं लेंगे। इस बात को अधिकारियों के सामने भी रखा गया था, बावजूद इसके किसी अधिकारी ने संपर्क करने तक की कोशिश नहीं की। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें उम्मीद थी कि अधिकारी उनसे इस संबंध में बात करने आएंगे तो वे अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करेंगे लेकिन अधिकारियों के अनदेखी के चलते आखिर में उन्हें मतदान का बहिष्कार करना ही पड़ा है। जो 20 वोट डाले गए वे जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के परिवार के लोगों ने ही डाले हैं। गांव का कोई अन्य व्यक्ति वोट डालने नहीं जा रहा है।



आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला



ग्रामीणों ने बताया कि वे हर चुनाव में अपने गांव के विकास के बारे में सोच कर मतदान करते रहे हैं लेकिन आज भी गर्त में पड़े हुए हैं। कई बार सांसद, विधायक, स्थानीय नेता उनके पास आए, आश्वासन दिया लेकिन कभी भी यहां की समस्याएं किसी ने हल कराने का प्रयास नहीं किया। इसी से परेशान होकर आखिरी में उन्होंने चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया है। रामीणों के अनुसार इस बार पंचायत चुनाव में किया बहिष्कार यहीं तक सीमित नहीं रहेगा, उनका आंदोलन उग्र होगा और आगे आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में अभी गांव के लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि ये तो अभी ट्रेलर है, वे प्रशासन को और अपने जनप्रतिनिधियों को इस बात के लिए मजबूर कर देंगे कि वे उनकी समस्याओं को हल करें।



सुकांड के सभी प्रत्याशियों को किया नजरबंद



त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर के भिंड पुलिस बीते 2 चरणों को देखते हुए इस बार काफी संवेदनशील दिखाई दी। मेहगांव और गोहद जनपद के तीसरे चरण के चुनावों में जिला पंचायत वार्ड क्रमांक-13 सुकांड वार्ड में दबंग प्रत्याशियों के चुनाव में उतरने के चलते प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी जिला पंचायत प्रत्याशियों को गोरमी थाने में नजरबंद कर लिया और उन्हें वोटिंग खत्म होने तक थाना परिसर में बैठाया जिससे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके। प्रत्याशियों में बीजेपी नेता और मेहगांव पूर्व मंडी अध्यक्ष, पूर्व जनपद मेहगांव, केपी सिंह भदौरिया को भी नजरबंद किया गया।


MP News मध्यप्रदेश MP Bhind News Bhind भिंड मध्यप्रदेश की खबरें भिंड की खबरें Sherpur Mahuri Ka Pura village boycotted the panchayat elections sukand candidate under house arrest महुरी का पुरा गांव पंचायत चुनाव का बहिष्कार सुकांड प्रत्याशी नजरबंद