पेट्रोल-डीजल में महंगाई की आग: आज फिर 35-35 पैसे बढ़े दाम; भोपाल में पेट्रोल 115, डीजल 104 रुपए के करीब

author-image
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल में महंगाई की आग: आज फिर 35-35 पैसे बढ़े दाम; भोपाल में पेट्रोल 115, डीजल 104 रुपए के करीब

भोपाल. देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले दो दिनों से ईंधन तेल के रिटेल दाम स्थिर बने हुए थे, लेकिन बुधवार यानी 20 अक्टूबर, 2021 को एक बार फिर से इसके दाम बढ़ गए हैं। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल के दामों में 35-35 पैसों की बढ़ोतरी की है। जिससे कि भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल की कीमत 114.81 रुपए हो गए हैं। इसके अलावा डीजल के प्राइज 104.15 रुपए पहुंच गए हैं।

श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल

दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल के दाम बढ़कर 106.19 रुपए प्रति लीटर हो गए ज‍बकि डीजल की कीमत भी 94.92 प्रति लीटर हो गई। देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल श्रीगंगानगर (Shri GangaNagar) में है। यहां लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए करीब 119 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं जबकि डीजल भी करीब 110 रुपए प्रति लीटर है। 4 महानगरों में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल मुंबई में हैं। यहां इसके दाम 112.11 रुपए प्रति लीटर है। 

Petrol-diesel महंगाई Bhopal petrol and diesel petrol oil price महंगाई की मार The Sootr पेट्रोल-डीजल
Advertisment