फोनपे का यूपीआई लाइट फीचर शुरू, बिना पिन डाले हो जाएगी पेमेंट, जानिए कितना और कैसे कर सकेंगे ट्रांजेक्शन

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
फोनपे का यूपीआई लाइट फीचर शुरू, बिना पिन डाले हो जाएगी पेमेंट, जानिए कितना और कैसे कर सकेंगे ट्रांजेक्शन

BHOPAL. देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने अपने यूजर्स के लिए एक नई सर्विस शुरू की है। अब इस ऐप के जरिए पेमेंट करना आसान हो गया है। दरअसल फोनपे ने अपने ऐप पर यूपीआई लाइट फीचर को लाइव कर दिया है। इस फीचर की सुविधा से यूजर अब बिना पिन डाले भी पेमेंट कर सकेंगे। यूपीआई लाइट फीचर को सितंबर 2022 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गवर्नर शक्तिकांत दास ने लो वैल्यू यूपीआई पेमेंट को आसान और तेज बनाने के नजरिए से लॉन्च किया था।



ट्रांजेक्शन की क्या होगी लिमिट



यूपीआई लाइट फीचर के जरिए फोनपे के यूजर्स अब बिना कोई पिन इंटर किए ही पेमेंट कर पाएंगे। लेकिन ये सुविधा केवल 200 रुपए तक के ट्रांजेक्शन के लिए उपलब्ध है। लेकिन इससे छोटी-मोटी पेमेंट करना बहुत सुविधाजनक हो जाएगा। फोनपे के मुताबिक यह सर्विस बार-बार और छोटे खर्चों के लिए यूजर्स के डिजिटल पेमेंट एक्सपीरिंयस को बेहतर करने में मदद करेगा। आपको बता दें कि हाल ही में पेटीएम ने भी इस फीचर को शुरू किया था।



ये भी पढ़ें...



पंजाब नेशनल बैंक में 3 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई



इस तरह के भुगतान में आसानी



भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की ओर से शुरू हुई इस सुविधा को सबसे पहले पेटीएम ऐप पर लांच किया गया था। यूजर्स अब यूपीआई लाइट की सहायता से छोटे-छोटे भुगतान बड़ी आसानी के साथ कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें ट्रांजेक्शन पर कोई लिमिट भी सेट नहीं की गई है। इसमें आप एक बार में 2000 रुपए तक एड कर सकते हैं। हालांकि यह काम दिन में दो बार किया जा सकता है। यूपीआई लाइट के माध्यम से होने वाले ट्रांजेक्शन की जानकारी आपको एसएमएस के जरिए मिलती रहेगी। इसके साथ ही अपने फोन में यूपीआई लाइट एक्टिवेट करने पर आपको 100 रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा।



पेटीएम यूपीआई लाइट पर कैशबैक ऑफर



ऑनलाइन पेमेंट एप पेटीएम अपने यूजर्स को यूपीआई लाइट एक्टिवेट करने पर कैशबैक दे रहा है। इस तरह से आप इसको एक्टीवेट क कैशबैक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। देश में ऑनलाइन पेमेंट अब पूरी तरह से ट्रेंड में गया है। खासकर, कोरोना काल के बाद अब अधिकांश लोग ऑनलाइन पेमेंट एप के माध्यम से ही भुगतान करना ज्यादा पसंद करते हैं।


ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फोनपे ट्रांजेक्शन बिना पिन के पेमेंट फोनपे यूपीआई लाइट फीचर फोनपे न्यूज online transaction phonepe transaction payment without pin phonepe upi lite feature phonepe news