भोपाल में सीएम के कार्यक्रम के मंच पर दिखा बीजेपी विधायक के फरार बेटे का फोटो, नरसिंहपुर पुलिस ने घोषित किया है सूचना देने पर इनाम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल में सीएम के कार्यक्रम के मंच पर दिखा बीजेपी विधायक के फरार बेटे का फोटो, नरसिंहपुर पुलिस ने घोषित किया है सूचना देने पर इनाम

BHOPAL. राजधानी में खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का एक फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन के साथ खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे हैं। मंच के बैकड्रॉप पर नरसिंहपुर कोर्ट से फरार वारंटी मणिनागेंद्र सिंह पटेल (मोनू) का फोटो लगा था, जिनके बारे में सूचना देने पर नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक ने एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। मोनू नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक जालमसिंह पटेल के पुत्र और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद के भतीजे हैं। वे विशेष न्यायाधीश नरसिंहपुर की कोर्ट में चल रहे मारपीट, एससी-एसटी एक्ट  के मामले में एक वर्ष से फरार हैं।



publive-image



गोटेगांव के थाने में 2016 में दर्ज हुआ था मामला



जिस मामले में विधायक के पुत्र मणिनागेंद्र सिंह पटेल फरार चल रहे हैं, ये मामला उन पर 2016 में गोटेगांव थाने में दर्ज किया गया था। प्रकरण क्रमांक 156/16 के तहत फरार आरोपी और उसके साथियों के द्वारा गैरकानूनी तरीके से जमावड़ा करके दलित के साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने शिकायत पर धारा 451, 323, 147, 149, एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। फरवरी 2022 में विशेष न्यायाधीश की अदालत से वारंट जारी किया गया था। तब से आरोपी फरार है। 



publive-image



सार्वजनिक नहीं हुआ फरार वारंटियों का पत्र



14 फरवरी 2023 को स्थाई वारंटियों की सूचना का पत्र कार्यालय पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर की ओर से जारी हुआ था। यह पत्र पुलिस मुख्यालय के एडीजी, आईजी जबलपुर, डीआईजी छिंदवाड़ा समेत अन्य अधिकारियों और जनसंपर्क नरसिंहपुर को भी भेजा गया था, जिससे यह सूचना सार्वजनिक हो सके। फिलहाल इस सूचना को सार्वजनिक नहीं किया है, जो कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिह्न है। पत्र में आरोपियों के ऊपर घोषित की गई इनाम की राशि का भी जिक्र किया गया है। 



ये खबर भी पढ़ें...



भोपाल से चुनाव लड़ने के बिल्कुल इच्छुक नहीं थे दिग्विजय सिंह, कमल नाथ की इच्छा के चलते उतरे थे मैदान में



publive-image



मोनू के करीबी को फरार घोषित होने के बावजूद मिली है पुलिस सुरक्षा



एक और आरोपी अर्जुन पिता नेक नारायण सिंह पटेल जिसे पुलिस ने फरार घोषित किया है। अुर्जन का न्यायालय की तरफ से स्थाई वारंट जारी हुआ था। वह मोनू पटेल का करीबी बताया जाता है। स्थाई वारंट जारी होने के बावजूद अर्जुन को एक मामले में पुलिस की सुरक्षा मिली है। सवाल यह है कि जब पुलिस की सुरक्षा उसे मिली है तो वह फरार कैसे घोषित हो सकता है। अर्जुन पर भी पुलिस ने 1000 का इनाम घोषित कर रखा है।


Chief Minister Shivraj Singh Chouhan MP News स्थाई वारंटी की फोटो एमपी न्यूज मंच पर स्थाई वारंटी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खेल प्रोत्साहन का कार्यक्रम photo of permanent warranty permanent warranty on stage sports promotion program
Advertisment