SEHORE: शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में भरभरा कर गिरा छत का प्लास्टर, बाल-बाल बचा कर्मचारी, शिक्षा विभाग नहीं दे रहा कोई ध्यान 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
SEHORE: शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में भरभरा कर गिरा छत का प्लास्टर, बाल-बाल बचा कर्मचारी, शिक्षा विभाग नहीं दे रहा कोई ध्यान 

शिवराज सिंह राजपूत,SEHORE. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के नसरुल्लागंज (Nasrullaganj) के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल (Government Higher Secondary School) लाड़कुई में भरभरा कर स्कूल की छत गिर गई। अचानक छत गिरने की वजह से वहां पर काम कर रहा कर्मचारी (Staff) बाल-बाल बचा।



ये है मामला



जानकारी के मुताबिक शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लाड़कुई में स्कूल का कर्मचारी साफ सफाई कर रहा था। इसी दौरान स्कूल की छत भरभरा कर गिर गई और कर्मचारी बाल-बाल बचा। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इसमें किसी की भी जान जा सकती थी।



शिक्षा विभाग गंभीर नहीं  



इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी शिक्षा विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जर्जर स्कूल बिल्डिंग में छात्र डर के साए में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। दिनों दिन स्कूल बिल्डिंग के हालात बद से बदत्तर हो रहे हैं। इस वजह से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल की हर क्लास (Class) में पानी टपक रहा है। इसके बावजूद भी प्रशासन (Administration) का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। अब इस हादसे के बाद ये देखना होगा कि शिक्षा विभाग (education Department) जागता या फिर यूं ही कुंभकरण की नींद सोया रहता है।


Sehore सिहोर Government Higher Secondary School शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा विभाग staff Education Department मध्यप्रदेश सिहोर की खबरें लाड़कुई कर्मचारी Nasrullaganj नसरुल्लागंज