पीएम मोदी ने देशभर के 91 FM रेडियो रिले केंद्र का किया उद्घाटन, सिवनी, नरसिंहपुर, दमोह में सांसदों ने भी की शिरकत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने देशभर के 91 FM रेडियो रिले केंद्र का किया उद्घाटन, सिवनी, नरसिंहपुर, दमोह में सांसदों ने भी की शिरकत

Seoni/Damoh. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 91 एफएम रेडियो रिले केंद्रों का उद्घाटन किया। पीएम ने वर्चुअल तौर पर इन केंद्रों का उद्घाटन किया फिर विभिन्न जिलों के सांसद इन रिले केंद्रों पर मौजूद रहे। सिवनी में सांसद ढाल सिंह बिसेन एफएम मशीन का बटन दबाकर उसका उद्घाटन किया तो वहीं दमोह में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने आकाशवार्णी केंद्र का जायजा लिया और रिले केंद्र के बारे में जानकारी हासिल की। 



सिवनी में सांसद और विधायक रहे मौजूद




बालाघाट सिवनी सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ओर पूर्व सांसद नीता पटेरिया सहित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में  एफएम मशीन की बटन  दबाकर उसका शुभारम्भ किया।  पिछले कई सालों से सिवनी जिले में एफएम  रिले सेंटर के शुभारम्भ को लेकर मांग की जा रही थी लेकिन  बार बार मामला अटक जा रहा था बालाघाट सिवनी सांसद ढाल सिंह बिसेन  के प्रयासों के बाद आखिरकार एफएम रिले सेंटर का उद्घाटन हो गया है। एफएम रेडियो रिले केंद्र के उद्घाटन होने सिवनी जिले के दूरदराज में रहने वाले कलाकारों और किसानों को भी फायदा मिलेगा।




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर हाईकोर्ट में पीएससी भर्ती प्रक्रिया को चुनौती, पीएससी समेत अन्य को नोटिस जारी



  • दमोह में केंद्रीय मंत्री ने लिया जायजा




    केन्द्रीय मंत्री  प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा की  हमारी सांस्कृतिक विरासत की चर्चा अन्य मीडिया के अलावा आकाशवाणी ने हर घर तक पहुंचाई है। इसलिए मैं इसे महत्वपूर्ण केन्द्र मानता हूं। इस प्रभाव को प्रधानमंत्री  की मन की बात में देखा है, स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के तौर पर देखा है, आजादी के अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुंचते हुये देखा है। अंतिम छोर पर जो सामान्य व्यक्ति है उसके लिये हम उस तक अपनी बात को सीधे पहुंचाने में सफल होते है। मैं मानता हूं कि आकाशवाणी संचार का सबसे सरल और सबसे उत्तम साधन है।मैं प्रधानमंत्री  का आभारी हूं और केन्द्रीय सूचना और प्रसारण युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर  को धन्यवाद देता हूं कि दमोह को यह सौगात मिली है।



    केन्द्रीय राज्यमंत्री  ने कहा यह बहुत पुराना केन्द्र है, आज इसकी पुनरूस्थापना के साथ प्रधानमंत्री  का इसलिए भी अभिनंदन कर रहा हूं क्योकि उन्होंने आकाशवाणी को सिर्फ नया जीवन नहीं दिया है, नई ताकत भी दी है। आकाशवाणी का जो महत्व है, उसे मैं बालाघाट से समझ सकता हूं। 99.6 प्रतिशत कवरेज एरिया बालाघाट की आकाशवाणी का है। लेकिन प्रधानमंत्री  के नेतत्व के बाद आकाशवाणी की उस कनेक्टिविटी का लाभ जिस प्रकार से आम लोगो को मिला और जिस प्रकार से प्रधानमंत्री  ने अपने तमाम योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में जो सफलता अर्जित की है उसके परिणाम आज हमारे सामने है।



    आकाशवाणी जबलपुर के डायरेक्टर जनरल इंजीनियर प्रदीप कुमार पटले ने कहा दमोह एफएम रेडियो का प्रधानमंत्री  द्वारा वर्चुअली शुभारंभ किया गया। दमोह का ट्रांसमीटर 100.1 फ्रीक्वेंसी पर सुनाई पड़ेगा। साथ ही जो रेंज है वैसे तो 15 किलोमीटर है,  लेकिन ऊंचाई पर स्थित होने के कारण 20 किलोमीटर की दूरी तक सुनाई पड़ेगा। इसका प्रसारण प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक किया जाएगा। इसमें आकाशवाणी मध्य प्रदेश और विविध भारती मुंबई और दिल्ली के प्रोग्राम भी यहां की जनता सुन सकेगी।


    MP News MP न्यूज़ PM Modi inaugurated पीएम मोदी ने किया उद्घाटन Inauguration of 91 FM Radio Relay Center MPs attended 91 FM रेडियो रिले केंद्र का उद्घाटन सांसदों ने की शिरकत