5 नवंबर को हिमाचल के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, टी-20 वर्ल्ड कप में आज दो मैच; न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत जरूरी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
5 नवंबर को हिमाचल के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, टी-20 वर्ल्ड कप में आज दो मैच; न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत जरूरी

BHOPAL. सैर भी..खबर भी.. आप सुन रहे हैं द सूत्र पॉडकास्ट। आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर रहेगी हमारी नजर।





5 नवंबर को पीएम मोदी का हिमाचल दौरा



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर को हिमाचल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सुंदर नगर और सोलन दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी व्यास में राधा स्वामी सत्संग भी जाएंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। इस दौरान मोदी के दौरे को लेकर करीब 1 हजार जवान तैनात रहेंगे। शहर को 9 सेक्टरों में बांटा गया है।



बीजेपी आम जनमानस की पार्टी-अमित शाह



गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल के करसोग में जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी आम जनमानस की पार्टी है। माताओं-बहनों और युवाओं का किसी पार्टी में स्थान है तो वो भारतीय जनता पार्टी में है। बीजेपी चुनाव में जनता के बीच जाकर विकास के काम गिना रही है। वहीं कांग्रेस के पास गिनाने को कुछ नहीं है तो उसके नेता सिर्फ यही कह रहें हैं कि हिमाचल में रिवाज है एक बार भाजपा, एक बार कांग्रेस। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में भी मां-बेटे चला रहें हैं और यहां हिमाचल में भी मां-बेटे चला रहें हैं। कांग्रेस में आम जनता का कोई स्थान नहीं है।



भारत जोड़ो यात्रा का 58वां दिन



आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 58वां दिन है जबकि तेलंगाना में यात्रा का आज 13वां दिन है। गुरुवार को राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत रुद्रम से की। यात्रा के दौरान राहुल के अलग-अलग अंदाज लगातार देखने को मिल रहे हैं। गुरुवार को राहुल गांधी ने बच्चों के साथ कराटे की प्रैक्टिस की। साथ ही उनके साथ सड़क पर ही किक्रेट खेला। इसके बाद राहुल बोनालू फेस्टिवल में शामिल हुए। इस दौरान राहुल ने खुद को कोड़े मारे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत जरूरी



टी-20 वर्ल्ड कप में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच सुबह साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए जीत जरूरी है। इसके साथ ही टीमें बड़े अंतर से जीतना चाहेंगी क्योंकि ग्रुप-1 में सेमीफाइनल का दरवाजा नेट रन रेट की चाबी से खुलेगा। अगर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपने-अपने मैच जीत लेती हैं तो फिर तीनों के बीच में से बेहतर नेट रन रेट वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।


हिमाचल विधानसभा चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल दौरा T20 World cup News 2022 Himachal assembly elections PM Narendra Modi Himachal tour भारत जोड़ो यात्रा Union Home Minister Amit Shah Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi टी-20 वर्ल्ड कप न्यूज