Jabalpur. जबलपुर में कांग्रेस 12 जून को प्रियंका गांधी के आगमन पर उत्साहित है, प्रियंका की रैली की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। वहीं अब बीजेपी के खेमे में प्रधानमंत्री मोदी के जबलपुर आगमन की चर्चा जोरों पर हैं। मध्यप्रदेश शासन से जुड़े हल्कों में प्रधानमंत्री मोदी के जबलपुर दौरे की सुगबुगाहट है। माना जा रहा है कि 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित वृहद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि पीएम मोदी इस दौरान महाकौशल या बुंदेलखंड के एक जिले में बड़ी रैली को भी संबोधित कर सकते हैं।
चुनाव प्रचार की हमेशा संभालते हैं कमान
बीजेपी को जानने वाले विश्लेषक भी यही कहते हैं कि पीएम मोदी हर राज्य के चुनाव को बड़ी गंभीरता से लेते हैं। इससे पहले के युग में बीजेपी के आला नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हों या फिर लालकृष्ण आडवाणी राज्यों के चुनाव में बमुश्किल दो या तीन सभाएं ही संबोधित करते थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी हो या फिर गृहमंत्री अमित शाह, हर विधानसभा चुनाव में दर्जनों रैलियों को संबोधित करते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री बार-बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आते रहेंगे।
- यह भी पढ़ें
तैयारियों के लिए शुरू हुआ बैठकों का दौर
अप्रैल में उन्होंने भोपाल और रीवा में बड़े सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत की थी। प्रधानमंत्री मोदी के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के संकेत मध्यप्रदेश सरकार से जुड़े सूत्रों ने दिए हैं। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। कार्यक्रम स्थल के चयन से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी मंथन का दौर शुरू हो गया है।
प्रियंका गांधी के आगमन की चल रही तैयारियां
इधर कांग्रेसी खेमे में प्रियंका गांधी के रोड शो और रैली की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। कांग्रेस के नेता और विधानसभा के दावेदार जोर-शोर से प्रियंका की रैली में भीड़ जुटाने और शहर को बैनर फ्लैक्स से पाटने की तैयारियां कर रहे हैं। प्रियंका गांधी की आमसभा का आयोजन शहर के गैरीसन ग्राउंड में रखा गया है। वहीं रोड का का रूट का भी निर्धारण किया जा रहा है।