भोपाल में पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम, 1 अप्रैल को कौनसे रास्ते सुबह 8 से शाम 4 बजे तक रहेंगे बंद; जानिए रूट डायवर्जन

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल में पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम, 1 अप्रैल को कौनसे रास्ते सुबह 8 से शाम 4 बजे तक रहेंगे बंद; जानिए रूट डायवर्जन

BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आएंगे। पीएम मोदी कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस समेत अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और मध्यप्रदेश पुलिस अलर्ट है। भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने पीएम के दौरे को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान जारी किया है।



पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम



1 अप्रैल को पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम




  • सुबह 8:05 - दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे।


  • सुबह 9:25 - भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।

  • सुबह 9:30 - स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे।

  • सुबह 9:50 - लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।

  • सुबह 10:00 - कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।

  • दोपहर 3:05 - कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे।

  • दोपहर 3:15 - रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे।

  • दोपहर 3:35 - कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।

  • दोपहर 3:45 - बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।

  • शाम 4:10 - भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।



  • 1 अप्रैल को भोपाल के कौनसे रास्ते बंद रहेंगे



    1 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक नए शहर के कई रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे। रानी कमलापति के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी। प्लेटफॉर्म नंबर-5 से आवागमन किया जा सकेगा।



    कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर कार्यक्रम के दौरान ये रास्ते रहेंगे बंद




    • सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक,अनुमति प्राप्त वाहन आवश्यकतानुसार सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा और मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूरी तरह वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।


  • रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

  • सामान्य 2 पहिया, 4 पहिया,लोक परिवहन वाहन सुबह 9 बजे से बजे तक मालवीय नगर/एयरटेल तिराहा से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा औक मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।



  • इन रास्तों का करें इस्तेमाल




    • रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले 2 पहिया और 4 पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।


  • रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस काम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, EOW ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवागमन कर सकेंगी।



  • कुशाभाऊ सेंटर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे PM मोदी



    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2 बजकर 40 मिनट से 3 बजकर 30 बजे के बीच कुशाभाऊ सेंटर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे। इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से कोर्ट चौराहा जेल रोड की ओर, बोर्ड ऑफिस से व्यापमं की ओर, 1250 चौराहा से व्यापमं की ओर, नूतन कॉलेज से 6 नम्बर-व्यापमं की ओर, अर्जुन नगर चौराहा से नूतन कॉलेज की ओर, बिट्टन मार्केट से सुभाष स्कूल की ओर, बोर्ड ऑफिस से मानसरोवर तिराहा की ओर, गणेश मंदिर से रानी कमलापति स्टेशन की ओर के रास्ते बंद रहेंगे।



    इन रास्तों का करें इस्तेमाल



    नए शहर से पुराने भोपाल की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा न्यू मार्केट से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। एमपी नगर जोन-1, 2 से पुराने शहर की ओर आवागमन करने वाले वाहन चेतक ब्रिज सावंतिका पेट्रोल पंप होकर आवागमन कर सकेंगे। इस दौरान लिंक रोड नम्बर-3 पर आवागमन हो सकेगा।



    पीएम को रानी कमलापति से बीयू हेलीपैड तक जाने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था




    • सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन आवश्कतानुसार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक और बोर्ड ऑफिस चौराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा तक आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।


  • रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर आने-जाने वाले यात्री प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर से स्टेशन में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। केवल प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे।

  • बोर्ड ऑफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टेण्ड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफॉर्म नम्बर-5 का उपयोग कर सकेंगे। मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफॉर्म नम्बर-5 की ओर से आवागमन कर सकेंगे।



  • इन रास्तों का करें इस्तेमाल



    बागसेवनिया, बावड़िया ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट और कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। मिसरोद थाना चौराहा से सलैया गांव होते हुए बावड़िया कला की ओर वाहन आवागमन कर सकते हैं। कोलार तिराहा, मंदाकनी चौराहा, गोल जोड़ 11 मिल ब्रिज मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।



    ये खबर भी पढ़िए..



    पूर्व राष्ट्रपति ने पी थी 50 हजार की चाय, RTI से खुलासा, रामनाथ कोविंद की चाय के लिए बाघ संरक्षण कोष से लिया था लिया खर्च



    यात्री बसों का डायवर्जन




    • नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया, आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार कॉलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर-3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे।


  • इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा।


  • Vande Bharat train वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी भोपाल में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस 1 अप्रैल का ट्रैफिक डायवर्जन 1 अप्रैल को भोपाल आएंगे पीएम मोदी पीएम मोदी का भोपाल दौरा Combined Commanders Conference in Bhopal traffic diversion on April 1 PM Modi will come to Bhopal on April 1 PM Modi visit to Bhopal
    Advertisment