BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का कल प्रसारण होगा। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने इसे मेगा इवेंट बनाने की तैयारी की है। हर विधानसभा में 100 जगहों पर 100 लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन होगा। मध्यप्रदेश के उन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिनका मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जिक्र किया है।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के जिन व्यक्तियों की तारीफ की है उन्हें राज्यपाल मंगूभाई पटेल राजभवन में सम्मानित करेंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल आजादी के अमृत महोत्सव और नया भारत-बदलता भारत-बढ़ता भारत पर केंद्रित मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। राजभवन में मल्टी मीडिया प्रदर्शनी 2 दिन के लिए आयोजित की जा रही है।
2014 में शुरू हुआ था मन की बात कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर 2014 को रेडियो के जरिए से 'मन की बात' की शुरुआत की थी। इसी कार्यक्रम का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे से प्रसारित किया जाएगा। पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली, होनहार नागरिकों का जिक्र किया है।
ये खबर भी पढ़िए..
पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के इन लोगों का किया जिक्र
- ममता शर्मा