भोपाल में पीएम मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, कमांडर कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
भोपाल में पीएम मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, कमांडर कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए

BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को एक दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर भोपाल आए। यहां उन्होंने रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।  इससे पहले वे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली रवाना होनी वाली ये देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन है।







— ANI (@ANI) April 1, 2023





शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया ट्रेन का शेड्यूल







— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 1, 2023





ट्रेन का ये रहेगा भोपाल से दिल्ली का शेड्यूल






  • रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल-  सुबह 5.40 बजे



  • वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, झांसी- सुबह 8.48 बजे


  • ग्वालियर- सुबह 9.50 बजे


  • आगरा- सुबह 11.25 बजे


  • हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली- 1.10 बजे






  • 3 अप्रैल से रेग्युलर शुरू हो जाएगी ट्रेन





    इस ट्रेन का नियमित संचालन 3 अप्रैल से होगा। सीट के लिए बुकिंग 1 अप्रैल से शुरू हो रही है। शनिवार को ये ट्रेन भोपाल से चलकर रात आठ बजे आगरा केंट स्टेशन पर पहुंचेगी। रेलवे प्रशासन की अपील है कि पैसेंजर को छोड़ने आने वाले लोग ट्रेन में एंट्री ना लें। 





    ट्रेन की खासियत







    • चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास की सीट 180 डिग्री तक घूम जाती है। 



  • सीट कन्फर्म होने पर ही यात्री बैठ सकेंगे।


  • हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।


  • सफर के दौरान अगर कोई भी यात्री पान-मसाला, गुटखा खाकर थूकता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।


  • कोच में चाकलेट का रैपर या फिर अन्य कोई भी वस्तु को नहीं फेंक सकेंगे।


  • लोको पायलट द्वारा ही ट्रेन के दरवाजे को खोला और बंद किया जाएगा।


  • शनिवार को छोड़कर यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी।


  • वंदे भारत की गति 160 किमी प्रति घंटा है। 






  • खाने में यह मिलेगा







    • सुबह की चाय : ग्रीन टी, लेमन टी, ओट्स, दूध, बिस्किट



  • सुबह का नाश्ता : रागी बाखरी, उपमा, चावल इडली


  • नानवेज में : मसाला ऑमलेट, एग भुरजी


  • दोपहर का खाना : दाल, पनीर, मौसमी हरी सब्जियां


  • नानवेज में: चिकन टिक्का मसाला, रोस्टेड चिकन


  • शाम की चाय : कचौड़ी, साबूदाना वड़ा, समोसा, सैंडविच, नारियल पानी, मौसम फल, मावा बाटी, गजक, चाय या काफी


  • रात का खाना : मैथी के पराठे, मौसमी हरी सब्जियां, पीली दाल, दाल मखनी


  • नानवेज में यात्री की पसंद के आधार पर।






  • ये है किराया







    • भोपाल-दिल्ली : चेयरकार का 1150 रुपए, एग्जीक्यूटिव क्लास 2500 रुपए।



  • आगरा-भोपाल : चेयरकार का 950 रुपए, एग्जीक्यूटिव क्लास 2050 रुपए।




  • PM Modi News पीएम मोदी न्यूज PM Narendra Modi visit to MP Modi coming to Bhopal Bhopal-Delhi Vande Bharat train specialty of Vande Bharat पीएम नरेंद्र मोदी का मप्र दौरा भोपाल आ रहे मोदी भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन वंदे भारत की खासियत