इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मुख्य आयोजन में सोमवार को शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 11 बजे से करेंगे संबोधित

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मुख्य आयोजन में सोमवार को शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 11 बजे से करेंगे संबोधित

संजय गुप्ता/योगेश राठौर, INDORE. इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का मुख्य आयोजन सोमवार, 9 जनवरी को होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। सुबह पौने 10 बजे पीएम मोदी इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और फिर 10 बजकर 20 मिनट पर आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे सूरीनाम के राष्ट्रपति और कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट चंद्रिका प्रसाद संतोखी को रिसीव करेंगे और गुयाना के राष्ट्रपति और कार्यक्रम के चीफ गेस्ट डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली का स्वागत करेंगे।



सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा उद्घाटन सत्र



प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सुबह साढ़े 10 बजे से उद्घाटन सत्र शुरू होगा। पीएम के दौरे को देखते हुए सभी से कार्यक्रम स्थल पर 1 घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा गया है। जगह-जगह ट्रैफिक को रोकने के लिए बैरीकेडिंग की व्यवस्था की गई है।



पीएम मोदी सुबह 11 बजे से संबोधित करेंगे



तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे थीम सांग लॉन्च होगा। फिर 10.35 बजे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का भाषण होगा। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान, फिर सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी और फिर गुयाना के राष्ट्रपति अली संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे से पीएम मोदी का उद्बोधन होगा और इसके बाद पीएम 11.35 बजे डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। पीएम लॉन्ज में भारत और गुयाना के बीच एमओयू साइन होगा। दोपहर 12 से 2 बजे तक पीएम का विशेष 108 अतिथियों के साथ लंच होगा और दोपहर 2 बजे पीएम वापस रवाना होंगे। इसके बाद आयोजन स्थल पर विविध सत्र आयोजित किए जाएंगे।



हॉल में 2 हजार से ज्यादा की जगह नहीं, पहले आओ, पहले पाओ



मुख्य हॉल में करीब 2 हजार लोगों के ही बैठने की व्यवस्था है, वहीं डेलीगेट्स की संख्या 3500 से ज्यादा बताई जा रही है। ऐसे में बैठने की व्यवस्था अन्य हॉल में एलईडी लगाकर की गई है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि सीट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर रहेगी, जो बाद में आएगा उन्हें अन्य हॉल में बैठकर कार्यक्रम को सुनना होगा।



ये खबर भी पढ़िए..



इंदौर में मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- मां नर्मदा की उम्र 35 करोड़ साल, सीएम ने छप्पन दुकान पर गीत गाए; प्रवासियों के साथ पतंग उड़ाई



10 जनवरी को आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू



आयोजन का समापन समारोह 10 जनवरी को होगा जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी। इस मौके पर वे 27 लोगों को प्रवासी भारतीय अवॉर्ड से सम्मानित करेंगी। शाम को कार्यक्रम का औपचारिक समापन होगा। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को आयोजन स्थल पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा।


Pravasi Bharatiya Sammelan in Indore इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन pm Narendra Modi in Pravasi Bharatiya Sammelan PM Modi will come to Indore on Monday PM Modi will address from 11 am प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी सोमवार को इंदौर आएंगे पीएम मोदी सुबह 11 बजे से संबोधित करेंगे पीएम मोदी