JABALPUR: वोटों के ध्रुवीकरण ने हराया, कमलनाथ सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हुई थी

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
JABALPUR: वोटों के ध्रुवीकरण ने हराया, कमलनाथ सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हुई थी

वोटों के धुर्वीकरण(polarisation) और मतदाता(Voters) सूची(List) में गड़बड़ी ने मुझे महापौर चुनाव(Mayor Elections) हराया...यह बात जबलपुर(Jabalpur) बीजेपी महापौर पद के प्रत्याशी डॉ. जीतेंद्र जामदार ने दस सूत्र से एक्सक्लूसिव बातचीत में कही...जामदार ने कहा कहीं न कहीं गड़बड़ी हुई है...चुनाव में अंदाजा था कि करीब 30-35 हजार वोटों से हम आगे रहेंगे...लेकिन 6 वार्डों में मुझे 250 से 700 वोट मिले....वहीं विपक्ष के प्रत्याशी के 7 से 8 हजार वोट मिले...यहां वोटों का ध्रुवीकरण हुआ है...इसके साथ ही जामदार ने कहा...बीजेपी के कई मतदाता केवल इसलिए वोट नहीं डाल सके...क्योंकि उनके परिवार के सदस्यों का अलग अलग मतदान केंद्र बनाए गए....यह मतदाता सूची में गड़बड़ी के कारण हुआ...ऐसी शंका है कि कमलनाथ की सरकार के डेढ़ साल के पीरियड में  मतदाता सूची में गड़बड़ी हुई है...आपको बता दें कि...जबलपुर नगर निगम में बीजेपी के 44 पार्षद जीते है...लेकिन महापौर उम्मीदवार को 44 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा....
#MadhyaPradeshMunicipalElections #JabalpurMayorElections #CivicBodyElections #Voter List #Polarisation #Voters #Ward