छिंदवाड़ा में अवैध सर्राफा कारोबार के ठिकाने पर पुलिस और GST की दबिश, लाखों कैश और करोड़ों के जेवरात बरामद, तस्करी का भी संदेह 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा में अवैध सर्राफा कारोबार के ठिकाने पर पुलिस और GST की दबिश, लाखों कैश और करोड़ों के जेवरात बरामद, तस्करी का भी संदेह 

Chhindwara. छिंदवाड़ा के इमामवाड़ा इलाके में एक 3 मंजिला बिल्डिंग में अवैध रूप से सोने चांदी का कारोबार फल-फूल रहा था, पूरी तैयारी के साथ यहां जीएसटी की टीम ने दबिश दे दी। इस दौरान विभाग की टीम के साथ पुलिस बल भी कार्रवाई में शामिल रहा। मौके पर सोने चांदी की ज्वैलरी के साथ-साथ वहां काम करने वाले कारीगरों से लाखों रुपए की नगदी बरामद हुई है। जिसके बाद मौके पर मिले हर एक शख्स से पुलिस और जीएसटी की टीम पूछताछ कर रही है। 





लंबे समय से चल रहा था कारोबार







दरअसल जीएसटी विभाग को लंबे समय से यहां ज्वैलरी का कारोबार चलने की सूचना मिली थी, बिना अनुमति किए जा रहे इस व्यापार से सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि यहां बड़ी संख्या में बंगाल के कारीगर काम करते हैं, पुलिस को यहां से स्वर्ण आभूषणों और सोने-चांदी की तस्करी होने का भी संदेह है। पूरा काम बिना किसी बिल के चलता था। जीएसटी और पुलिस की टीम ने जब यहां छापा मारा तो मौके पर हड़कंप मच गया। 







  • यह भी पढ़ें 



  • जबलपुर हाई कोर्ट ने IT पार्क में बकायादारों पर होने वाली कुर्की पर लगाई रोक, एसोसिएशन की याचिका पर नगर निगम और अन्य नोटिस






  • मौके पर नहीं मिले कोई दस्तावेज







    टीम ने जब मौके पर दबिश दी तो कारीगर करोड़ों रुपए कीमती सोने और चांदी के आभूषण बनाते पाए गए वहीं उनके पास से जो नगदी मिली, उस संबंध में कोई हिसाब-किताब मौके से नदारद था। जीएसटी की टीम अब बरामद किए हुए सोने-चांदी और नगदी के संबंध में पूछताछ कर रही है, वहीं पुलिस तस्करी से जुड़े पहलू पर पूछताछ में लगी हुई है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कारोबार करने वाले लोग यहां के व्यापारियों को सोना-चांदी देते थे या नहीं। 





    मुखबिर से मिली थी सूचना







    बताया जा रहा है कि विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसपी विनायक वर्मा ने अपनी स्क्वॉड को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। जिस पर जबलपुर से आयकर और जीएसटी की टीम को साथ लिया गया और फिर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से जहां छिंदवाड़ा के पूरे सर्राफा बाजार में हड़कंप के हालात देखे जा रहे हैं वहीं पुलिस अब इस पूरे नेक्सस की परतों को उधेड़ने में जुटी हुई है। 



    Chhindwara News छिंदवाड़ा न्यूज़ Illegal bullion business police and GST raids millions of cash and crores of jewelery recovered अवैध सर्राफा कारोबार पुलिस और GST की दबिश लाखों कैश और करोड़ों के जेवरात बरामद