देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा है। आरोपी उत्तर प्रदेश से ग्वालियर स्मैक की सप्लाई देने आया था। पुलिस ने ड्रग पैडलर को जाल बिछाकर पकड़ लिया। उसके पास से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में लाखों रुपए कीमत है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
ऐसे की पैडलर की घेराबंदी
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि झांसी रोड इलाके में स्मैक सप्लाई करने वाला एक एजेंट सक्रिय है। इस टिप के आधार पर पुलिस टीम को पड़ताल में लगाया गया। इस टीम को मुखबिर से बीती रात खबर मिली कि संदिग्ध युवक स्मैक लेकर आया है और झांसी रोड पर डिलीवरी देने जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करके देर रात उसको दबोच लिया। उसके पास से एक पैकेट बरामद हुआ जिसमें 40 ग्राम स्मैक रखी हुई थी।
यूपी से लेकर आता है स्मैक
एएसपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक जब आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और पूछताछ की गई, तब उसने बताया कि वो भिंड का रहने वाला है। उसने अपना नाम रामनिवास सिंह गुर्जर बताया। उसने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के तस्कर और ग्वालियर के एजेंटों के बीच कमीशन पर स्मैक सप्लाई करता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
ये खबर भी पढ़िए..
कुछ दिनों पहले भी पकड़ी गई थी महिला ड्रग पैडलर
गौरतलब है कि पुलिस ने पिछले महीने भी घेराबंदी करके एक महिला ड्रग पैडलर को बस स्टैंड से पकड़ा था। उसके पास से भी स्मैक का बड़ा जखीरा बरामद किया था।