ग्वालियर में बीजेपी के नेता के रेस्टॉरेंट में लूटपाट करने वाले आरोपी 3 और आरोपी पकड़ाए, एक पहले ही गिरफ्त में आया था

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ग्वालियर में बीजेपी के नेता के रेस्टॉरेंट में लूटपाट करने वाले आरोपी 3 और आरोपी पकड़ाए, एक पहले ही गिरफ्त में आया था

GWALIOR. बीजेपी के नेता के टेस्ट आफ पंजाब रेस्टोरेंट में लूट करने के बाद फरार हुए तीन और आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के नाम संजय, अरुण और आकाश बताए गए है। इनके एक साथी को पहले ही पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है जिसके बाद पुलिस लगातार इन तीनों आरोपियों की तलाश कर रही थी और आखिरकार आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं। 



ये हुई थी घटना 



एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि  थाना विश्वविद्यालय पुलिस को सूचना मिली थी कि मिलेनियम प्लाजा के पास मोटर सायकिल लिये हुए तीन संदिग्ध लूट के आरोपी घूम रहे हैं जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा पूछताछ करने पर पकड़े गये तीनों आरोपियों ने  स्वयं को भिण्ड, धौलपुर व मुरार का रहने वाला बताया। आरोपियों ने रामू शर्मा जो कि टेस्ट ऑफ पंजाव होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसके साथ मारपीट कर होटल में तोड़फोड़ की और स्टील की केश पेटी जिसमें लगभग 7 हजार रूपये रखे थे, पेटी सहित उठाकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना विश्वविद्यालय में लूट का प्रकरण कायम कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटी गई कैश पेटी भी बरामद की है।


robbers arrested in BJP leader s restaurant Gwalior Police caught robbers robbers arrested in Gwalior बीजेपी नेता के रेस्टॉरेंट में लूट करने वाले गिरफ्तार ग्वालियर पुलिस ने पकडे लुटेरे ग्वालियर में लुटेरे गिरफ्तार Gwalior news in hindi