Indore. बीएसएनएल जीएम की पुलिस में शिकायत, कनेक्शन को लेकर हुआ विवाद

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
Indore. बीएसएनएल जीएम की पुलिस में शिकायत, कनेक्शन को लेकर हुआ विवाद

Indore.टेलीफोन कनेक्शन लगाने के मुद्दे पर हुआ विवाद थाने तक पहुंच गया। एक उपभोक्ता ने बीएसएनएल के जीएम के खिलाफ शिकायत कर दी। उधर, जीएम का कहना है कि वे लगातार ऐसा काम करने के लिए दबाव बना रहे थे जो हमारे विभाग के अंतर्गत नहीं आता है।

मामला ओमेक्स सिटी का है। यहां रहने वाले पुनीत गोहिल ने लसुड़िया थाने में शिकायत की है कि बीएसएनएल का कनेक्शन लेने के लिए विभाग में चर्चा की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर दो दिन पहले 9 जून को दोपहर में गुंडेनुमा तीन लोग मेरे घर भेजे। उन्होंने मेरे घर के कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया। दो ने अपना नाम विशाल और संजय बताया। मेरे द्वारा परिचय पत्र मांगने पर उन्होंने कहा-हम जीएम के आदमी हैं, हमारे पास कोई परिचय पत्र नहीं है। इस मामले में मैंने विभाग के जीएम संजीव सिंघल को फोन किया तो उन्होंने भी उन लोगों का ही पक्ष लिया। ये जैसा काम कर रहे हैं, करवा लो, अन्यथा मेरी मर्जी करवाऊं या न करवाऊं। गोहिल ने आवेदन में लिखा कि मेरे दफ्तर में घुसने, मेरे कर्मचारियों से गलत व्यवहार करने वालों और उन्हें सरंक्षण देने वाले जीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उधर, मामले में जीएम ने 'द सूत्र' से कहा-वे दफ्तर के अंदर वायरिंग करवाना चाहते थे, हमारे लिए यह संभव नहीं था। वे लगातार दबाव डाल रहे थे तो हमने दो बंदे भेजे थे, उनका आपस में कुछ विवाद हुआ होगा। हमारे कर्मचारी के साथ मारपीट हुई है। 


Punit gohil लसुड़िया थाना ओमेक्स सिटी कनेक्शन विवाद singhal sanjiv lasudia thana complaint connection BSNL Indore