नशेड़ी ने कॉन्स्टेबल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, खूब लट्‌ठ भी बरसाए

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
नशेड़ी ने कॉन्स्टेबल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, खूब लट्‌ठ भी बरसाए

इंदौर. शहर में पुलिस कॉन्स्टेबल की लाठियों से पिटाई का मामला सामने आया है। एक नशेड़ी ने पिटाई की वारदात को अंजाम दिया। वह करीब 20 मिनट तक कॉन्स्टेबल पर लट्‌ठ बरसाता रहा। कॉन्स्टेबल की शिकायत पर एरोड्रम पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।



इंदौर के गांधीनगर थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल जयप्रकाश जायसवाल दोपहर को वेंकटेश नगर से गुजर रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत खड़ा दिनेश प्रजापति (32) बाइक लहराते हुए मौके से गुजरा। जयप्रकाश ने उसे टोका तो दिनेश ने कॉन्स्टेबल की  बाइक पर लात मार दी। इसके बाद दोनों में विवाद हो शुरू हो गया। 



जिसके बाद दिनेश ने कॉन्स्टेबल जयप्रकाश पर लाठी से हमला कर दिया। कॉन्स्टेबल जयप्रकाश जैसे-तैसे जान बचाकर भागा। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया। जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।


MP Crime News Indore crime indore news hindi CM Shivraj Singh Chouhan इंदौर पुलिस गुंडे ने कॉन्स्टेबल को पीटा इंदौर न्यूज Indore Police मध्यप्रदेश क्राइन न्यूज सीएम शिवराज सिंह चौहान goon beats police constable Mp news in hindi मध्यप्रदेश हिंदी न्यूज इंदौर क्राइम