पुलिस ने नकेल कसी: IPL में सट्टा बुक करने वाले बाप-बेटे अरेस्ट, 25 लाख का लेन-देन मिला

author-image
एडिट
New Update
पुलिस ने नकेल कसी: IPL में सट्टा बुक करने वाले बाप-बेटे अरेस्ट, 25 लाख का लेन-देन मिला

भोपाल. यहां कोलार पुलिस ने IPL में सट्टा बुक करन वाले 2 सटोरियों को गिफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि IPL में सट्टा बुक करने वाले बाप-बेटे पुलिस के लड़कों की ही बुकिंग करते थे। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन सरगना समेत 4 आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस को आरोपियों के पास से 25 लाख रुपए का लेन-देन मिला है। साथ ही सट्‌टा बुक करने के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल और एक कार बरामद की हैं।

दानिश नगर से किया आरोपी को गिरफ्तार

कोलार थाना के एसआई (SI) जय कुमार सिंह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति रॉयल चैलेंजर बैंगलौर व राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल पर सट्‌टा लगा रहे है। सूचना मिलने पर दानिश नगर पुलिया से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान अनुज कटियार के रूप में हुई जो जवाहर चौक टीटी नगर में रहता है। उसके पास दो मोबाइल व सट्‌टे के लेनदेन का हिसाब मिला। पूछताछ में अनुज ने बताया कि वह पीयूष ठाकुर, हेमराज साहू, शुभम साहू, दीपक सिंह उर्फ एडी तथा विक्की राजपूत के लिए काम करता है। सट्‌टे का संचालन आकृति रिट्रीट शकुंतलम हाईराइज के दूसरे फ्लैट से होता है। आईपीएल का मेन बुकी शुभम साहू है। वह अभी भोपाल में नहीं है। उसी के कहने पर हेमराज साहू, पीयूष ठाकुर, दीपक सिंह उर्फ एडी तथा विक्की राजपूत सट्‌टा लेते हैं।

फ्लैट पर पहुंचने पर आरोपी भागने की कोशिश करने लगे

पुलिस गिरफ्त में आए अनुज व पीयूष पुलिसकर्मियों के बेटे हैं। जबकि सरगना शुभम साहू है। उसके पिता है हेमराज साहू । शुभम साहू ने अनुज, पीयूष, विक्की व दीपक को सैलेरी पर रखा था। शुभम साहू की न्यू मार्केट में समोसे-कचौरी की दुकान है। बताया जाता है कि शुभम पहले ही सट्‌टे में पकड़ा जा चुका है। आरोपी अनुज के साथ पुलिस आकृति स्थित फ्लैट पर पहुंची। जब पुलिस ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, तो चार लोग छत के रास्ते भागने लगे। पुलिस ने इनमें एक को पकड़ लिया। उसकी पहचान पीयूष ठाकुर के रुप में हुई। पूछताछ में उसने सट्‌टा लेना स्वीकार किया है।

IPL The Sootr betting 2 bookie is arrested 25 lakh transaction got