ग्वालियर में एटीएम काटकर 50 लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपियों की पुलिस ने की पहचान, 2 चोर गिरफ्तार

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ग्वालियर में एटीएम काटकर 50 लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपियों की पुलिस ने की पहचान, 2 चोर गिरफ्तार

GWALIOR. शहर के बहोड़ापुर एवं मुरार इलाके में दस दिन पहले एटीएम काटकर 50 लाख रुपए से ज्यादा की रकम उड़ाने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है। वहीं दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इस मामले में हरियाणा में सक्रिय मेवात गैंग पर शक था। पुलिस के मुताबिक एटीएम कटर की वारदात में कुल पांच लोग शामिल थे। इन लोगों ने महाराष्ट्र के अकोला पुणे और दिल्ली में भी एटीएम काटकर करोड़ों रुपए की रकम का हेरफेर किया था। 



गिरफ्तार चोरों ने अपने साथियों के नाम पुलिस को बताए 



दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ग्वालियर में हुई चोरी के मामले में दो संदिग्धों को पकड़ लिया। इन्हें पकड़ने के लिए ग्वालियर पुलिस एक सप्ताह से दिल्ली में थी। एसपी अमित सांघी का कहना है कि ग्वालियर के एसबीआई बैंक के दोनों एटीएम को काटने के मामले में कुल पांच लोग शामिल थे। पकड़े गए आरोपियों ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और अपने तीन साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। पुलिस अब बाकी तीन लोगों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिन बदमाशों को पकड़ा है, उनमें सोहराब खान और समीर खान शामिल है। यह लोग तबाडू के सोंक और मोहम्मदपुर के बताए गए हैं।



ये भी पढ़ें...






11 जनवरी की रात को की गई थी चोरी 



गौरतलब है कि 11 जनवरी की आधी रात को बदमाशों ने शब्द प्रताप आश्रम और मुरार के एमएच चौराहे के एसबीआई एटीएम को काटकर 50 लाख रुपए से ज्यादा की रकम उड़ा ली थी। इन बदमाशों ने मुरैना में भी वारदात को अंजाम दिया था और वहां से भी 17 लाख रुपए उड़ाए गए थे। साल भर के भीतर इस तरह की दो वारदातों में करोड़ों की रकम लुटाने के बाद अब पुलिस ने शहर के सभी बाहरी मार्गों पर चैकिंग पॉइंट बढ़ा दिए हैं। बदमाश वारदात में चोरी की कार अथवा फर्जी नंबर प्लेट के वाहन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बदमाशों तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। पूर्व में भी गैंग का पर्दाफाश किया गया था। अभी इस मामले में 70 लाख की रकम जाने के बाद अभी तक कुछ खास बरामदगी नहीं की गई है।  


MP News एमपी न्यूज ATM cut in Gwalior 50 lakh stolen by cutting ATM two thieves arrested identification of ATM cutters ग्वालियर में एटीएम काटा एटीएम काटकर 50 लाख चोरी दो चोर गिरफ्तार एटीएम काटने वालों की पहचान