सुनील कोरे, BALAGHAT. बालाघाट में पुलिस ने मुठभेड़ में 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया। दोनों पर 14-14 लाख का इनाम था। पुलिस ने बंदूकें और कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही नक्सल और खाने-पीने की सामग्री बरामद की गई है। बालाघाट पुलिस ने 2 इनामी महिला नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
एसपी समीर सौरभ के मुताबिक 22 अप्रैल को तड़के कदला के जंगल में हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई। जवानों को देखकर महिला नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवानों ने 2 इनामी महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। ये दलम में एरिया कमांडर और गार्ड रहीं थीं। भोरम देव में एरिया कमांडर, टांडा दलम और वर्तमान में विस्तार दलम में काम कर रही एसीएम सुनीता और नक्सली काबिर की पूर्व गार्ड, खटिया मोचा दलम में एसीएम और वर्तमान में विस्तार दलम में एक्टिव सरिता को मार गिराया।
महिला नक्सलियों पर 14-14 लाख का इनाम
हॉकफोर्स के साथ मुठभेड़ में मारी गईं नक्सली सुनीता और सरिता पर 14-14 लाख का इनाम था। इनके पास से बंदूकें और कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही भारी मात्रा में असलहा, नक्सल और खाने-पीने की सामग्री बरामद की गई है। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और हॉकफोर्स सीओ घटनास्थल पर पहुंचे। बालाघाट दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहा है। बीते 6 सालों में कुख्यात नक्सलियों को ढेर करने में सफलता हासिल की है।
ये खबर भी पढ़िए..
हॉक फोर्स क्या होती है?
हॉक का अर्थ होता है बाज। हॉक फोर्स एक स्पेशल फोर्स है। जो बाज की तरह निशाना बनाकर स्पेशल ऑपरेशन का अंजाम देती है। बालाघाट जिले के आसपास के इलाके में नक्सली मूवमेंट के कारण इसका हॉक फोर्स का हेलक्वार्टर बालाघाट में ही बनाया गया है।
मुठभेड़ के बाद सर्चिंग तेज
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद बालाघाट पुलिस ने सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। हालांकि अभी और नक्सलियों के यहां आने की पुष्टि नहीं हुई है। हॉकफोर्स की सर्चिंग जारी है।