इंदौर: BJP नेता गोविंद मालू के साथ बदसलूकी, कांग्रेस बोली- धक्के खा रही वफादारी

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: BJP नेता गोविंद मालू के साथ बदसलूकी, कांग्रेस बोली- धक्के खा रही वफादारी

इंदौर (indore) में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) की जनआशीर्वाद यात्रा के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू (govind malu) के साथ पुलिसकर्मियों की झड़प हो गई और पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्का देकर बाहर कर रहे हैं। इस घटना का वीडियो कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

कांग्रेस बोली- वफ़ादारी धक्के खा रही

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी किस तरह से गोविंद मालू को हाथ पकड़कर धक्का देकर खदेड़ रहे हैं इस दौरान मालू की उनकी साथ बहस भी होती दिख रही है। गोविंद मालू मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष हैं और उनकी गिनती बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में की जाती है। कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इंदौर भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के साथ जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दुर्व्यवहार, ग़द्दारी पूजी जा रही है और वफ़ादारी धक्के खा रही है।

सिंधिया ने विजयवर्गीय को डांटा

इंदौर में जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Scindia) जनआशीर्वाद यात्रा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे उस दौरान सिंधिया का टोकना बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश (Vijayvargiya) को रास नहीं आया। और वो मंच छोड़कर नीचे उतर आए। दरअसल, सिंधिया मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान आकाश, बीजेपी इंदौर (indore BJP) के शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (gaurav randive) से बात कर रहे थे। जिससे सिंधिया को जवाब देने में परेशानी हुई तो उन्होंने तल्ख अंदाज में आकाश को बोल दिया कि अभी शांत हो जाएं। इसके बाद आकाश विजयवर्गीय (MLA aakash) मंच छोड़कर नीचे उतर गए।

Indore News इंदौर न्यूज जनआशीर्वाद यात्रा The sootr news गोविंद मालू govind malu