प्रदेश के 25 कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी राष्ट्रपति पदक से होंगे सम्मानित 

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
प्रदेश के 25 कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी राष्ट्रपति पदक से होंगे सम्मानित 

अजय छाबरिया, BHOPAL. मध्य प्रदेश पुलिस के 25 कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रपति के वीरता, विशिष्ट तथा सराहनीय सेवा पदक गणतंत्र दिवस-2023 प्रदान करने की घोषणा की गई है। इनमें चार वीरता, चार विशिष्ट सेवा पदक व 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त 2023 को अलंकरण समारोह में इन्हें पदक सौंपे जाएंगे।



ये नवाजे जाएंगे वीरता पदक से 



केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 12 लाख के इनामी नक्सली को जिंदा पकड़ने वाले एएसपी श्याम कुमार मरावी, उप निरीक्षक शिवकुमार मरावी, आरक ट्रेड शेख रशीद तथा आरक्षक राजकुमार कोल को राष्ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। 



ये खबर भी पढ़ें...






इन्हें मिलेंगे राष्ट्रपति विशेष पदक 



भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक रंजन, शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चन्द्र सागर, पुलिस महानिरीक्षक संजय तिवारी तथा आरक्षक ट्रेड दूसरी बटालियन रामसिंह बघेल को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है।  



राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक के चिन्हित नाम 



सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति सेवा पदक बालाघाट के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार, एफएसएल के डायरेक्टर शंशिकत शुक्ला, उज्जैन के जोनल पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता, रीवा में ईओडब्ल्यू पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन, धार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार पाटीदार, भोपाल के एसीपी कोतवाली नागेन्द्र कुमार पटेरिया, एससीआरबी के निरीक्षक मनोज सिंह राजपूत, उमरिया के उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस मोहम्मद इशरार मंसूरी,  पुलिस मुख्यालय के सूबेदार प्रेम नारायण त्रिवेदी, रीवा की 9वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक दिलीप कुमार सिंह, इंदौर के निरीक्षक एम स्टेशनों के पीआरटीएस संजय कुमार मोरे, ग्वालियर कार्यालय के आरक्षक ट्रेड पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार भटेले, उज्जैन के सहायक उपनिरीक्षक कोतवाली चंद्रभान सिंह चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं बटालियन भोपाल के रवि भूषण शर्मा, ग्वालियर की 14वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामेश्वर दयाल यादव, भौंरी की पुलिस अकादमी के नारायण बहादुर थापा और ग्वालियर के लोकायुक्त के प्रधान आरक्षक एसटीआई धनंजय कुमार पाण्डेय को सम्मान के लिए चुना गया है । 


honored with President Medal 25 police officers employees will be honored MP News Republic Day in Madhya Pradesh राष्ट्रपति पदक से सम्मान एमपी न्यूज 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस