देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में पुलिस के एक एसडीओपी के पास एक बुजुर्ग ग्रामीण पहुंचा और उसने रोकर अपना दर्द बताया कि उसका बेटा शराब पीकर उसकी मारपीट करता है। उसे न्याय दिलाया जाए। एसडीओपी ने बेटे को थाने बुलवाया। समझाया भी और हड़काया भी और फिर बिगड़ैल बेटे ने सबके सामने अपने पिता के चरणों मे माथा रखकर माफी मांगी और फिर उन्हें अपने साथ ले गया। एसडीओपी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
बेटे ने पिता से मांगी माफी
घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने थाने में मदद मांगने पहुंचे एक बुजुर्ग पिता को ना सिर्फ जमीन से उठाकर अपने बराबर से बैठाया और उनकी समस्या जानकर मौके पर ही निराकरण कराया। बुजुर्ग ने शिकायत की कि उनके बेटे द्वारा शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की जाती है जिसके बाद एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल अपनी गाड़ी से बुजुर्ग को उसके गांव लेकर पहुंचे और उसके लड़के को थाने पर बुलाया गया। एसडीओपी घाटीगांव द्वारा समझाइश देने के बाद बुजुर्ग के बेटे द्वारा ना सिर्फ बुजुर्ग से माफी मांगी गई बल्कि उसके चरणों में सिर रखकर अपने अपराध के लिए क्षमा करने की याचना भी की गई। इसके बाद घाटीगांव एसडीओपी ने पिता-पुत्रों को वहां से रवाना किया। पुलिस ने बेटे को हिदायत दी कि आगे से अगर उनके खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घाटीगांव एसडीओपी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उनकी दरियादिली सांप देखने को मिल रही है।
ये खबर भी पढ़िए..
एसडीओपी संतोष पटेल के कई वीडियो हो चुके हैं वायरल
राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी और घाटीगांव के एसडीओपी संतोष पटेल के अनेक वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। उनका सबसे ज्यादा चर्चित वीडियो था जिसमें वे डीएसपी की वर्दी पहनकर पहली बार अपनी मां से मिलने सीधे खेतो में पहुंचे थे। मां घास खोद रहीं थी। इसमें उनका अपनी मां से सीधा और भोलेपन से संवाद करते दिखाया गया था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों ने देखा था।