Jabalpur. जबलपुर के हनुमानताल थाना इलाके में नशीले इंजेक्शन के साथ हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर नशे के 230 इंजेक्शन के साथ-साथ देशी कट्टा, 4 कारतूस, 9 जिंदा देशी बम, तलवार और चाकू बड़ी तादाद में बरामद हुए। पुलिस की मानें तो पकड़े गए आरोपियों से नशे के कारोबार के बड़े नेटवर्क का पता चला है। इस कारोबार से जुड़े कुल 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से 19 अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर बबलू उर्फ रफीक को मोहरिया क्षेत्र से पकड़ा गया तो उसके कब्जे से 200 नग से ज्यादा नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। वहीं उसके घर की तलाशी लेने पर लोडेड कट्टा, 9 सुअरमार बम, तलवार और चाकू आदि बरामद किए गए। पूछताछ के बाद उसके साथ मो. नदीम को भी दबोचा गया जिसके कब्जे से 30 नग इंजेक्शन और कई चायना चाकू बरामद हुए।
पकड़े गए मो. रफीक ने पुलिस को पूरे नेटवर्क का राज बता दिया है। जिसके बाद पुलिस को शहजाद कंजा, साजिद, तौहीद, मंसूर उर्फ पापा, तौसीफ अनवर, गोल्डी, सज्जाद, अकरम, भैया लंगड़ा, समीर, हसीब हकला, पप्पू सुअर, पप्पू अख्तर, अब्बू पुराना, इरशाद बकरा जैसे आदतन अपराधियों की तलाश है। जो इस नेटवर्क का हिस्सा हैं। पुलिस ने सभी पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है वहीं पुलिस को इनकी तलाश है।